ब्रेकिंग
"रेबीज वैक्सीन पर ग्लोबल रार": ऑस्ट्रेलिया की 'नकली वैक्सीन' वाली चेतावनी से हड़कंप; भारतीय कंपनी ने... "कश्मीर में दहलाने की साजिश नाकाम": नेशनल हाईवे पर मिला शक्तिशाली IED, सुरक्षाबलों ने टाला बड़ा आतंक... "ठाणे में नजीब मुल्ला का 'शक्ति अवतार'": हजारों समर्थकों के साथ सड़कों पर उतरे NCP नेता; महानगर पालि... "जेल से लड़ा जाएगा चुनावी रण": पोते के कत्ल के आरोप में बंद महिला को अदालत से मिली 'राहत'; अब ठोकेंग... "दिल्ली में 'ऑपरेशन आघात' से हड़कंप": नए साल से पहले सड़कों पर उतरी पुलिस, एक साथ सैकड़ों अपराधियों ... "लोकतंत्र है या तानाशाही?": राहुल गांधी ने घेरा— "कैबिनेट को अंधेरे में रखकर बदले जा रहे नाम, केंद्र... "मनरेगा पर आर-पार की लड़ाई": खरगे का मोदी सरकार को सीधा चैलेंज, बोले— "गरीबों का हक छीनने नहीं देगी ... "बेगूसराय में 'नकली साहब' का खेल खत्म": डीएसपी बनकर बेरोजगारों को ठग रहा था शातिर, दारोगा बनाने के न... "छपरा में मातम: ठंड से बचने का जतन बना काल": बंद कमरे में अलाव जलाकर सोए थे परिजन, दम घुटने से 4 की ... "पाली में खूनी दामाद का तांडव": तलवार लेकर ससुराल में घुसा शख्स; पत्नी और सास-ससुर को लहूलुहान कर मच...
मध्यप्रदेश

निर्भया की तरह अब अभया लाएगी देशभर की महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान

इंदौर। ग्रामीण क्षेत्र में आज भी महिलाएं अपनी सेहत को लेकर उतनी जागरूक नहीं है जितना उन्हें होना चाहिए। खासकर दांतो के मामले में यह जागरुकता बेहद कम है। ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को अपनी सेहत के प्रति जागरुक करने के लिए इंडियन डेंटल एसोसिएशन नई पहल कर रहा है। निर्भया हेल्पलाइन की तरह ‘अभया’ हेल्पलाइन की शुरूआत इंदौर से की गई है।

इसका पहला काल सेंटर मुंबई में शुरू हो चुका है जबकि अन्य शहरों में जल्द ही नए सेंटर शुरू होंगे। इसमें डाक्टरों की टीम ग्रामीण महिलाओं को स्वास्थ सुविधाओं के लिए परामर्श तो देगी ही दूर-दराज के गांवों में पहुंचकर भी डाक्टरों की टीम लोगों का उपचार कर उन्हें जागरुक भी करेगी।

इंडियन डेंटल एसोसिएशन द्वारा हाल ही में इंदौर में आयोजित एक की कांफ्रेंस में इस योजना की शुरूआत की। प्रोग्राम डायरेक्टर डा. अफशा लहेजी ने बताया कि एसोसिएशन से जुड़े डाक्टर देशभर में है। वह अपने-अपने स्तर पर सेंटर शुरू कर रहे हैं और फिर योजना बनाकर गांवों में महिलाओं में यह जागरूकता फैलाएंगे कि वह दंत संबंधित बीमारियों से कैसे दूर रह सकते हैं।
एसोसिएशन ने इसके लिए किट भी बनाई है, जिसमें बताया गया है कि किन-किन मुख्य बीमारियों को लेकर ग्रामीणों को पहले चरण में जागरुक करना है। गांवों में पहुंचने वाली टीम वहां के रहवासियों का निश्शुल्क उपचार भी करेगी। आजकल दंत संबंधित समस्याओं के कारण गर्भवती महिलाओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
यदि उन्हें पहले से ही इनके लक्षणों की जानकारी और समय पर उपचार मिल जाएगा, तो उनके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। ऐसोसिएशन देशभर में अभया क्लिनिक भी खोलेंगे। ताकि वहां आकर भी महिलाएं अपना उपचार करवा सके। इसके साथ ही आनलाइन पोर्टल के माध्यम से भी परामर्श सुविधा एसोसिएशन उपलब्ध करवाएगा।
धूमपान से हो रहे प्री-मैच्चोर बच्चे, कालेजो में छात्राओं को करेंगे जागरूक
अभया की टीम कालेज और स्कूलों में जाकर छात्राओं को भी जागरूक करेगी। डाक्टरों के अनुसार महिलाओं में प्री-मैच्चोर बच्चे या गर्भपात के बढ़ते मामलों की पड़ताल की गई तो सामने आया कि युवतियां काफी मात्रा में पान मसाले का सेवन और धूमपान कर रही हैं। यह आगे जाकर परेशानी का सबब बन रही है।

धूमपान करने वाली 40 प्रतिशत महिलाओं के बच्चे जन्म से पहले ही मृत हो जाते हैं। स्टेट प्रेसिडेंट डा. मनीष वर्मा ने बताया कि अभया महिलाओं से जुड़ी समस्याओं पर बेहतरी से काम करके हम उन्हें कई बीमारियों से उन्हें बचा सकेंगे। प्रदेश में भी इसके लिए जल्द सेंटर शुरू कर दिए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button