देश
केजरीवाल के कैंपेन में जुटी फैमिली, पत्नी सुनीता और बच्चों ने डोर टू डोर जाकर मांगें वोट

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। केजरीवाल के कैंपेन में उनका पूरा परिवार जुट गया है। रविवार को केजरीवाल की पत्नी सुनीता और दोनों बच्चों ने उनके लिए घर-घर जाकर वोट मांगें। केजरीवाल की पत्नी सुनीता पिछले दो दिनों से अपने पति के लिए कैंपेन में जुटी हुुई हैं और डोर टू डोर कैंपेनिंग कर रही हैं। केजरीवाल का बेटा पुलकित और उनकी बेटी हर्षिता भी अपनी मम्मी के साथ कैंपेनिंग में जुटे हुए हैं। केजरीवाल की पत्नी और बच्चों के साथ स्थानीय पार्टी कार्यकर्त्ता भी शामिल हुए।






