ब्रेकिंग
पंजाब में राहत कार्य जोरो पर: पिछले 24 घंटों में 4711 बाढ़ पीड़ित सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाए गए पंजाब में आपदा के बीच सेवा की मिसाल: आम आदमी पार्टी यूथ और महिला विंग बाढ़ राहत में सबसे आगे, मुश्कि... कृषि मंत्री ने मुख्य कृषि अफ़सरों के साथ वीडियो कान्फ़्रेंस के द्वारा बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति का ... जीएसटी दर तार्किकरण के तहत राज्यों की वित्तीय स्थिरता के लिए मजबूत मुआवजा ढांचा तैयार किया जाए – हरप... मुख्यमंत्री की ओर से पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए उच्... बाढ़ के बीच ‘आप’ विधायक ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वरूप आदर-सम्मान से सुरक्षित पहुंचाया, सीएम,... दरभंगा में PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, कांग्रेस से है जुड़ा देश के लिए सिर कटा देंगे, लेकिन सत्ता के लिए समझौता नहीं करेंगे- केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना PM मोदी पर टिप्पणी कांग्रेस-RJD की निंदनीय हरकत, राहुल गांधी माफी मांगे- भजनलाल शर्मा जम्मू में कुदरत का त्राहिमाम: बारिश से मची तबाही में 45 की मौत, उजड़े सैकड़ों आशियाने… स्कूल-कॉलेज ब...
उत्तरप्रदेश

सरयू घाट पर अंतिम संस्कार, खरगोश का रखना ख्याल…सुसाइड करने वाली महिला जज की ‘अंतिम इच्छा’

उत्तर प्रदेश के बदायूं में सिविल जज जूनियर डिवीजन के पद पर तैनात कुमारी ज्योत्सना राय की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. ज्योत्सना राय के पिता अशोक कुमार राय ने कहा है कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती. यह सीधे तौर पर हत्या का मामला है. उन्होंने अज्ञात के खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शनिवार की देर शाम बदायूं पहुंचे ज्योत्सना के पिता अशोक कुमार राय ने केस दर्ज कराया है.

उन्होंने बताया कि जो सुसाइड नोट प्राप्त हुआ उसमें लिखा है कि ‘मैं अवसाद में हूं, मेरी मृत्यु का जिम्मेदार कोई नहीं है. मेरा अंतिम संस्कार अयोध्या में सरयू घाट पर करना और मेरे खरगोश का ख्याल रखना’.बता दें कि शनिवार की शाम तक जज ज्योत्सना राय कोर्ट नहीं पहुंची तो उनके कर्मचारियों ने उनसे फोन पर संपर्क करने की कोशिश की. काफी प्रयास के बाद जब उनका फोन भी नहीं उठा तो कर्मचारियों ने घर पर आकर देखा और पुलिस को सूचना दी.

पंखे से लटका मिला था शव

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर पंखे से लटका हुआ शव बरामद किया और उनके परिजनों को सूचना दी. उस समय पुलिस ने बताया था कि यह सुसाइड का मामला है. हालांकि अब ज्योत्सना के भाई हिमांशु शेखर राय ने पुलिस की थ्यौरी पर सवाल उठाए हैं. हिमांशु के मुताबिक घर का मेन दरवाजा तो बंद था, लेकिन बाकी अंदर के सारे दरवाजे खुले हुए थे. किचन की तरफ पीछे का एक दरवाजा भी खुला हुआ था. उन्होंने कहा ज्योत्सना की डायरी के पन्ने भी फटे हुए हैं. ऐसे में पुलिस को मामले की गहनता से जांच करनी चाहिए.

जांच में जुटी पुलिस

वहीं एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मौके से कुछ डॉक्यूमेंट मिले हैं. पुलिस उन सभी दस्तावेजों की जांच करा रही है. मौके से मिला सुसाइड नोट और मोबाइल फोन भी पुलिस कब्जे में लेकर जांच कर रही है. इन सब सबूतों को फोरेंसिक टेस्ट के लिए भेजा जा रहा है. जांच के बाद ही साफ हो सकेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या. फिलहाल पुलिस ने उनके पिता की शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया है. मामले की जांच जारी है.

Related Articles

Back to top button