ब्रेकिंग
AIMIM का बिहार में बढ़ता दखल! विधानसभा चुनाव के लिए जारी की एक और लिस्ट, अब तक उतारे गए इतने उम्मीदव... मोहन भागवत का बड़ा बयान: 'दुनिया विनाश की तरफ जा रही है', बोले- 'मगर समाधान का रास्ता सिर्फ हमारे पा... कर्तव्य पथ पर दिखा अलौकिक दृश्य! दीपों की रोशनी से जगमग हुआ पूरा इलाका, CM रेखा गुप्ता बोलीं- 'यह आस... JNU में छात्रों पर लाठीचार्ज? प्रदर्शन के बाद अध्यक्ष समेत 6 छात्रों के खिलाफ FIR, लगे हाथापाई और अभ... लापरवाही की हद! नसबंदी कराने आई 4 बच्चों की मां को डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, कुछ ही देर में हो गई मौ... निकाह के 48 घंटे बाद ही मौत का रहस्य! सऊदी से लौटे युवक की लटकी लाश मिली, परिजनों का सीधा आरोप- 'यह ... साध्वी प्रज्ञा के विवादित बोल: लव जिहाद पर भड़कीं, बोलीं- 'बेटी को समझाओ, न माने तो टांगें तोड़कर घर... दिवाली पर किसानों की हुई 'धनवर्षा'! CM मोहन यादव ने बटन दबाकर ट्रांसफर किए ₹265 करोड़ रुपये, बंपर सौ... नॉनवेज बिरयानी पर खून-खराबा! ऑर्डर में गलती होने पर रेस्टोरेंट मालिक को मारी गोली, मौके पर मौत से हड... विवादित बोल पर पलटे गिरिराज सिंह? 'नमक हराम' बयान पर सफाई में बोले- 'जो सरकार का उपकार नहीं मानते, म...
दिल्ली/NCR

भारत बंद आज: नोएडा में धारा 144 लागू, ट्रैफिक डायवर्ट, इन रास्तों का करे उपयोग

किसानों ने आज भारत बंद का आह्वान किया। गौतम बौद्ध नगर पुलिस ने आज (16 फरवरी) किसानों के विरोध मार्च और किसान संघ द्वारा घोषित भारत बंद के मद्देनजर जिले भर में सीआरपीसी धारा 144 के तहत प्रतिबंधों की घोषणा की है। पुलिस ने अनधिकृत सार्वजनिक सभाओं पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।

इस बीच, नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने शहर के कई हिस्सों में यातायात प्रतिबंधों और डायवर्जन की घोषणा की है, जिससे वाहनों की धीमी गति और ट्रैफिक जाम हो सकता है। शुक्रवार को किसानों के विरोध मार्च के कारण दिल्ली में भी यातायात जाम हो सकता है।

नोएडा ट्रैफिक पुलिस (एनटीपी) ने एक्स को जानकारी देते हुए कहा कि 16 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा और ट्रेड यूनियन के आह्वान के मद्देनजर दिल्ली पुलिस और गौतमबुद्ध नगर पुलिस द्वारा सभी सीमाओं पर बैरियर लगाकर सघन चेकिंग की जाएगी. ग्रेटर नोएडा और गौतमबुद्धनगर से दिल्ली की सीमा। यातायात पुलिस ने कहा कि दिल्ली सीमा से जुड़ने वाले मार्गों पर यातायात का दबाव बढ़ने पर आवश्यकतानुसार यातायात को डायवर्ट किया जाएगा।

नोएडा यातायात सलाह: मेट्रो लें
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को यातायात असुविधा से बचने के लिए जितना संभव हो सके मेट्रो सेवाओं का उपयोग करने की सलाह दी। इसमें कहा गया है कि ट्रैफिक डायवर्जन के दौरान आपातकालीन वाहनों को सुरक्षित गंतव्यों पर भेजा जाएगा। किसी भी यातायात असुविधा के मामले में, यात्रियों को एनटीपी यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क करने की सलाह दी जाती है।

वैकल्पिक मार्ग

एनटीपी ने आगे कहा कि यमुना एक्सप्रेसवे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के माध्यम से दिल्ली तक और परीचौक के माध्यम से सिरसा से सूरजपुर तक मार्ग पर सभी प्रकार के माल वाहनों का आगमन प्रतिबंधित रहेगा। इसने यात्रियों को इसके बजाय इन वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी:

-130 मीटर रोड से डिपो राउंडअबाउट होते हुए परी चौक की ओर जाने वाले वाहन सुपरटेक राउंडअबाउट, होंडा सीएल चौक से पी-03 राउंडअबाउट, आईएफएस विला राउंडअबाउट होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।

-सूरजपुर से परीचौक की ओर जाने वाले वाहन एलजी चौराहे से नॉलेज पार्क होते हुए एक्सपोमार्ट चौराहे से अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।

-परीचौक होते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से जाने वाले वाहन नॉलेज पार्क/एक्सपोमार्ट चौराहे से हिंडन कट/गलगोटिया कट होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।

-कासना से परीचौक होते हुए सूरजपुर की ओर जाने वाले वाहन होंडा सीएल चौक से सुपरटेक चौराहा होते हुए 130 मीटर रोड से अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

-चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन सेक्टर 14ए फ्लाईओवर से गोलचक्कर चौक तक। सेक्टर 15 से संदीप पेपर मिल चौक, झुंडपुरा चौक होते हुए गंतव्य तक पहुंचा जा सकता है।

-डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन एलिवेटेड का इस्तेमाल कर फिल्मसिटी फ्लाईओवर, सेक्टर 18 होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे.

-कालिंदी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37 होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेंगे.

-यमुना एक्सप्रेस-वे से दिल्ली जाने वाला यातायात जेवर टोल से खुर्जा की ओर उतरकर जहांगीरपुर होते हुए गंतव्य तक जा सकेगा।

-पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे से उतरकर सिरसा, परीचौक होते हुए दिल्ली जाने वाला यातायात सिरसा उतरने के बजाय दादरी, डासना होते हुए गंतव्य को जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button