ब्रेकिंग
पन्ना के 50 करोड़ के 'हीरे' का राज़ खुला! खनिज अधिकारियों की टीम ने सुलझाया सस्पेंस, क्या था पूरा रह... धार में चमत्कार! रातों-रात अरबपति बना आम शख्स, खाते में आ गई 2800 करोड़ से ज़्यादा की रकम झारखंड में बड़ा स्वास्थ्य घोटाला: थैलेसीमिया पीड़ित 5 बच्चों को चढ़ा HIV संक्रमित ब्लड, रिपोर्ट पॉजि... CM मोहन यादव का तत्काल एक्शन! गंभीर BJP नेता मुकेश चतुर्वेदी को ग्वालियर वेदांता में कराया एयरलिफ्ट,... समाज के लिए आस्था! 8 साल से छठी मैया का व्रत रख रही बलिया की किन्नर, बेहद दिलचस्प है उनके त्याग और भ... असिन के पति हैं ₹1300 करोड़ के मालिक, एक्ट्रेस असिन की संपत्ति जान उड़ जाएंगे आपके होश! रात में बल्ब के पास मंडराने वाले कीटों से हैं परेशान? अपनाएं ये 5 अचूक घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगी राहत हमास से हुआ सीजफायर, फिर क्यों गाजा में अभी भी हमले कर रहा इजराइल? क्रिएटर्स को बड़ी राहत! Reels के दीवानों के लिए आया नया फीचर, अब ये दिक्कत नहीं आएगी सामने वास्तु शास्त्र: भूलकर भी घर की छत पर न रखें ये 5 चीजें, हो सकते हैं कंगाल, तुरंत हटा दें।
देश

पत्नी को डायन बताकर मुंह पर मारे मुक्के, कपड़े उतारकर जंजीरों से बांध रात भर पीटा

देश भले ही डिजिटल दौर में प्रवेश कर चुका है लेकिन आज भी लोग जादू-टोने और भूत-प्रेत जैसी अंधविश्वासी बातों पर यकीन करते हैं. ऐसी ही शर्मसार कर देने वाली एक घटना राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में हुई. यहां एक महिला को डायन बताकर निर्वस्त्र कर पीटा गया. यह शर्मनाक हरकत महिला के पूर्व सरपंच पति, सौतन और सास ने मिलकर की. रुंह कपां देने वाली इस घटना में महिला के साथ उत्पीड़न की सारी हदे पार कर दी गई. उस पर नींबू छिड़के गए.

महिला को चारपाई पर जंजीरों से बांधकर रात भर बेरहमी से पिटाई की गई. पीटते वक्त उस पर टोना भी किया गया. महिला को इतना मारा गया कि वह गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला के पिता को इस मामले की जानकारी हुई तो वह पुलिस से शिकायत करने पहुंचे. पुलिस ने उनकी शिकायत सुने बगैर थाने से टरका दिया. महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. उस पर ससुरालियों ने सौतन के बेटे को जादू टोने से बीमार करने का आरोप लगाया है.

पूर्व सरपंच से हुआ था नातरा विवाह

घटना बांसवाड़ा जिले के मोटागांव थाना क्षेत्र की है. यहां की रहने वाली एक महिला को डायन बताकर उसके ससुरालियों ने जमकर पिटाई की. पीटने वालों में उसका पति भी शामिल था जो पूर्व में गांव का सरपंच रह चुका है. पुलिस से की शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया कि उसका साल 2021 में नातरा विवाह (पुनर्विवाह) हुआ था. उसके पति की पहले से एक पत्नी है. महिला ने बताया कि शादी के बाद उसके 2 बेटियां हुईं. उसके पति की पहली पत्नी का एक बेटा है.

कपड़े उताकर चारपाई से बांधा, नींबू छिड़का, रात भर की पिटाई

14 फरवरी को दूसरी पत्नी के बेटे की तबीयत बिगड़ गई. महिला पर उसके पति और सौतन ने बेटे पर जादू टोना का आरोप लगाया. आरोप है कि उसे डायन कह कर पीटना शुरू कर दिया. महिला के कपड़े उतार कर उसके पति, सौतन और सास ने उसे चारपाई पर जंजीरों से बांध दिया. उसके मुंह पर मुक्के मारे गए. रात भर उसके साथ तीनों ने पिटाई की. महिला के ऊपर नींबू छिड़के गए.

पिता ने की पुलिस से शिकायत

अगली सुबह पीड़िता का पिता उसके घर पहुंचा. उसने घर में बेटी को चारपाई से बंधा देखा. उसने बेटी को छुड़ाकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया. वह शिकायत लेकर घाटोल डिप्टी के ऑफिस गए. उन्हे वहां से यह कहकर रवाना कर दिया कि अभी साहब नहीं है, कल आना. पीड़िता ने मामले की शिकायत एसपी से की. बाद में पुलिस ने मामला दर्ज किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button