ब्रेकिंग
बिहार में वोटर लिस्ट समीक्षा का 94.68% काम पूरा, 7 दिन में 41 लाख फॉर्म मिलने बाकी सीओ ऋषिका सिंह ने कांवड़ियों के पैर दबाए, कहा- ड्यूटी के साथ ये मेरा फर्ज पीएम मोदी ने नीतीश के विकास कार्यों की तारीफ की, CM ने ₹7,200 करोड़ के प्रोजेक्ट्स के लिए जताया आभार कांवड़ यात्रा में कम क्यों आ रहे श्रद्धालु? पिछले साल के मुकाबले घट गई संख्या, ये है एक बड़ी वजह छप्पर पर रखी कंघी में लिपटा था सांप, बाल संवारने को लगाया हाथ तो महिला को डसा, मौत जस्टिस वर्मा ने जांच रिपोर्ट को SC में दी चुनौती, महाभियोग प्रक्रिया की सिफारिश को भी किया चैलेंज नौसेना के बेड़े में शामिल होगा INS निस्तर, दुश्मन के मंसूबों को नाकाम करेगा साइलेंट किलर सरकार से संपर्क करिए… निमिषा प्रिया को लेकर दायर नई याचिका पर बोला सुप्रीम कोर्ट दिल्ली से लेकर बेंगलुरु तक… 80 से ज्यादा स्कूलों को मिली बम की धमकी AAP नेताओं पर जांच का शिकंजा, पूर्व सीएम आतिशी ने गुजरात उपचुनाव के नतीजों से जोड़ा
खेल

नेशनल कैंप से निकाली गई साक्षी मलिक, वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए बना खतरा

चंडीगढ़: ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक समेत 25 पहलवानों को नेशनल कैंप से निकाल दिया गया है। भारतीय कुश्ती संघ ने महिला पहलवानों के खिलाफ पहली बार बड़ी कार्रवाई की है। इसके साथ ही साक्षी, किरण और सीमा के वर्ल्ड चैंपियनशिप में खेलने पर भी खतरा मंडराने लगा है।

बता दें कि 14 सिंतबर को विश्न कुश्ती चैंपियनशिप शुरू होने जा रहा है। इन खिलाडिय़ों को दिया जा सकता है मौकायदि इन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप से हटाया जाता है तो ट्रायल में दूसरे स्थान पर रहने वाली पहलवानों को मौका दिया जाएगा।

वहीं दूसरे पहलवानों के ट्रायल में शामिल होने पर रोक लगा दी गई है। नेशनल कैंप 16 जुलाई से 24 अगस्त को सीनियर महिला पहलवानों के लिए लखनऊ में शुरू हुआ था। इसमें 36 महिला पहलवानों को शामिल किया गया था। इस बीच 28 जुलाई को वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए छह भार वर्ग के ट्रायल भी करा दिए गए थे।

दरअसल, ये मामला बिना बताए नेशनल कैंप से गायब रहने का है। ट्रायल होने के बाद अधिकतर महिला पहलवान कैंप से बिना बताए ही गायब हो गई, जो विदेश में खेलने गईं महिला पहलवान भी थी वो भी लौटने के बाद कैंप में नहीं पहुंची। जिसके बाद भारतीय कुश्ती संघ ने बड़ी कार्रवाई की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button