मध्यप्रदेश
लोकसभा चुनाव से पूर्व भोपाल में पुलिस और केंद्रीय बल के 500 जवानों ने निकाला फ्लैगमार्च
भोपाल। केंद्रीय निर्वाचन आयुक्त द्वारा लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। इसके साथ-साथ पुलिस प्रशासन ने भी इन लोकसभा चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से निष्पक्ष और निर्विघ्न संपन्न करवाने के लिए कमर कस ली है। इस सिलसिले में राजधानी भोपाल में रविवार को पुलिस व केंद्रीय सशस्त्र बलों ने 70 चारपहिया वाहनों और 500 जवानों के साथ पुराने व नए शहर के संवेदनशील इलाकों में 40 किलोमीटर के दायरे में फ्लैगमार्च निकाला। भोपाल पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र की अगुआई में निकाले गए इस फ्लैगमार्च में अनेक वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे।






