ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
खेल

IPL 2024: KKR तो प्लेऑफ में पहुंच गई पर उसके खिलाड़ी रमनदीप सिंह के साथ बहुत बुरा हुआ

11 मई की शाम खेले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराकर KKR ने प्लेऑफ का टिकट कटा लिया. वो IPL 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई. लेकिन, इसके बाद उसके खिलाड़ी रमनदीप सिंह के साथ बहुत बुरा हुआ. रमनदीप को BCCI की ओर से सजा दी गई. उन पर जुर्माना लगाया गया. और, ये सब इसलिए क्योंकि उनसे मैच के दौरान एक बड़ी गलती हो गई.

रमनदीप सिंह को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले मैच के दौरान की गई एक गलती के लिए सजा मिली है. ये गलती उन्होंने IPL के नियम का उल्लंघन कर की है. सजा के तौर पर रमनदीप सिंह पर जुर्माना लगाया गया है. हालांकि, इस सीजन IPL के नियम तोड़ सजा पाने वाले वो KKR के पहले खिलाड़ी नहीं है. उनसे पहले हर्षित राणा, कप्तान श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों पर भी जुर्माना लगाया गया.

रमनदीप सिंह पर जुर्माना लगा, मैच फीस में 20 फीसद कटौती

IPL की ओर ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि KKR के खिलाड़ी रमनदीप सिंह को IPL कोड ऑफ कंडक्ट के तहत लेवल 1 का दोषी पाया गया है. उन्होंने मैच रेफरी के सामने अपनी गलती स्वीकार भी कर ली है. IPL की धारा 2.20 के तहत लेवल 1 का दोषी पाए जाने पर सजा को लेकर अंतिम फैसला मैच रेफरी का ही होता है.

मैच रेफरी ने रमनदीप सिंह के मैच फीस में 20 फीसद कटौती की है. हालांकि, मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में रमनदीप से गलती क्या और कब हुई, इस बारे में कुछ भी साफ नहीं हो पाया.

रमनदीप सिंह ने 8 गेंदों पर मारे 17 रन

जहां तक मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में रमनदीप सिंह के प्रदर्शन की बात है तो उन्होंने नाबाद रहते हुए 8 गेंदों में 17 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 1 छक्का शामिल रहा. इसके अलावा रमनदीप ने फील्डिंग के दौरान मैच में सूर्यकुमार यादव का शानदार कैच पकड़ा.

KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर के मैच में 7 विकेट पर 157 रन बनाए. जवाब में मुंबई इंडियंस 16 ओवर खेलकर 8 विकेट पर 139 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई. मुंबई और KKR के बीच ये मुकाबला बारिश की वजह से खलल पड़ने के चलते 16-16 ओवरों का खेला गया था.

Related Articles

Back to top button