उद्धव ठाकरे का भाजपा पर निशाना, मैंने कौन से चांद-तारे मांग लिए थे…जो वो दे नहीं पाए

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने कौन-से उनसे चांद-तारे मांग लिए थे। कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस से हाथ मिलाकर सरकार बनाने को लेकर उद्धव ठाकर ने कहा कि भाजपा ने जो वादे किए थे उसे पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि मैंने कौन से भाजपा से चांद-तारे मांग लिए थे जो हमसे वादे किए गए थे वहीं मांगा था। उद्धव ने कहा कि मैं कभी भी मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता था। उद्धव ठाकरे ने यह सारी बातें शिवसेना के मुखपत्र सामना में दिए इंटरव्यू में कहीं।
ठाकरे ने कहा, ‘मैंने क्या मांगा था भाजपा से? जो तय था वही न! ‘भाजपा अगर दिए गए वादों को निभाती तो मैं मुख्यमंत्री पद पर दिखाई नहीं देता। कोई शिवसैनिक वहां पर विराजमान हुआ होता। उन्होंने कहा कि जिसको जो टिप्पणी करनी है खुशी से करे, मैं अब परवाह नहीं करता। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद कई दिनों तक राज्य में राजनीतिक उठक-पटक चलकी रही और आखिकार शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी से हात मिलाया और महाराष्ट्र में अघाड़ी सरकार बनी।






