ब्रेकिंग
मणिपुर में क्या है Suspension of Operations एग्रीमेंट, जिस पर अब बनी सहमति, हिंसा के बाद से भी नहीं ... दिल्ली में कल से SARAS मेला, लखपति दीदीयों का होगा जुटान… ‘वोकल फॉर लोकल’ का दिखेगा उत्थान बिहार में भी ऋषिकेश जैसा ‘लक्ष्मण झूला’ पुनपुन नदी पर बनकर तैयार, जनता के लिए जल्द होगा ओपेन किसान की हत्या से जैसलमेर में बवाल, गांव बना छावनी, 500 पुलिसवाले तैनात… धरना खत्म कराने के लिए छोड़े... शादी वाली ‘वंदे भारत’… जम्मू में लैंडस्लाइड से हाईवे बंद, दूल्हे के लिए सज गई ये स्पेशल ट्रेन; नाचते... पहले थे नक्सली, अब टीचर बनकर संवार रहे जिंदगी, गया के नंदा सिंह की कहानी सितंबर का महीना, पहाड़ों पर बिछी सफेद चादर, चोराबाड़ी ग्लेशियर पर एवलांच… उत्तराखंड के मौसम के अनेक ... कल का मौसम 5 सितंबर: दिल्ली-बिहार में भारी बारिश, UP-पंजाब को मिलेगी राहत; जानें अन्य राज्यों के लिए... पीएम मोदी के मणिपुर दौरे से पहले बड़ी सफलता, खुलेगा नेशनल हाइवे-2, कई अन्य समझौते भी हुए बड़े पैमाने पर अवैध कटाई हुई… उत्तर भारत में आई बाढ़ पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी, सरकारों से मा...
लाइफ स्टाइल

बारिश के मौसम में झड़ रहे हैं बाल, तो इस तरह करें उनकी केयर

बाल हमारी खूबसूरती में चार-चांद लगाते हैं. लेकिन जब भी मौसम में बदलाव होता है इसका असर हमारी सेहत के साथ ही स्किन और बालों पर भी पड़ता है. जैसे कि पिछले दो दिनों से दिल्ली में बारिश हो रही है. मौसम में आई नमी के कारण हमारे बालों बहुत रुखे हो जाते हैं और झड़ने लगते हैं. इसलिए इस मौसम में उनकी केयर करना बेहद जरूरी है. अगर आप भी चाहते हैं कि बारिश के मौसम में आपको बाल सॉफ्ट और शाइनी बने रहें तो आपको इस मौसम में अपने बालों की केयर करने के लिए इन बातों का ख्याल रखना चाहिए.

ज्यादा धोने से बचें

बरसात के मौसम में बालों को बार-बार धोने से बचना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से स्कैल्प पर नमी हो जाती है. जिसकी वजह से आपके बाल रूखे और बेजान नजर आने लगते हैं. साथ ही इसी कारण बाल झड़ने जैसे समस्या भी बढ़ सकती है.

बारिश में भीगने के बाद शैंपू

अगर आप बारिश में भीग गए हैं तो घर पहुंचने के बाद बालों को शैंपू से धोएं. क्योंकि बारिश के पानी के कारण बाल झड़ने साथ ही सिर में खुजली होने जैसी परेशानी हो सकती है.

हेयर मसाज जरूर करें

बालों को मजबूत बनाने के लिए हेयर मसाज करना बेहद जरूरी है. इसलिए बालों में शैंपू करने से 40 से 30 मिनट पहले आप किसी भी हेयर ऑयल से बालों की अच्छे से मसाज करें.

हेयर मास्क और कंडीशनर

अगर आपके बाल ज्यादा ड्राई और डल हो गए हैं तो हेयर मास्क जरूर लगाएं. आप किचन में मौजूद नेचुरल चीजों से भी इसे बना सकते हैं. साथ ही बाजार में आपको बालों के मुताबिक बहुत से हेयर मास्क मिल जाएंगे. इसी के साथ शैंपू करने के बाद कंडीशनर जरूर लगाएं.

घरेलू नुस्खे

मानसून में हफ्ते में एक बार बाल धोने से पहले 5 मिनट के लिए स्कैल्प पर ताजा एलोवेरा जेल भी आप लगा सकते हैं. इससे ड्रेंडफ से राहत पाने, बालों का झड़ना कम करने और बालों को हेल्दी रखने में मदद मिल सकती है.

गीले बालों में बाहर न जाएं

गीले बालों में बाहर निकलने से बचें. इससे नमी, धूल और प्रदूषण बालों को बुरी तरह से प्रभावित कर सकते हैं और बाल झड़ने का कारण बन सकते हैं. मानसून में बालों को हर समय बांधकर नहीं रखना चाहिए. क्योंकि बालों और स्कैल्प पर पसीना की समस्याओं का कारण बन सकता है.

Related Articles

Back to top button