ब्रेकिंग
फरीदाबाद : बिजली चोरी पकड़ने गए जेई और लाइनमैन पर हमला, ग्रामीणों ने बंधक बनाकर की मारपीट सिरसा : साइड देते समय शीशा टूटने से बढ़ा विवाद, गाड़ी चालक ने लहरा दी तलवार, घटना सीसीटीवी में कैद Youtube पर देखकर मौसेरे भाई की हत्या, 14 साल पुरानी रंजिश में वारदात को दिया अंजाम भाजपा सरकार को काम नहीं केवल नाम बदलने की राजनीति करनी आती है : दीपेंद्र हुड्डा रंजिश में युवक से मारपीट, गोली मारने की दी धमकी, जानें पूरा मामला घाटशिला में जेएलकेएम नेता की हत्या, सीएससी के अंदर घुसकर मारी गई गोली रामगढ़ में हाथी की मौत, वन विभाग और पुलिस मामले की कर रही जांच झारखंड में कानून व्यवस्था पर बोले सांसद दीपक प्रकाश, कहा- नहीं संभल रहा तो हेमंत सरकार दे इस्तीफा IIT ISM धनबाद में दुनियाभर के वैज्ञानिकों का होगा जुटान, स्मार्ट माइनिंग और ग्रीन एनर्जी पर होगा फोक... मुझे बाबा बनना है नोट लिखकर घर से निकल गया 14 वर्ष का बच्चा, पुलिस की पहल पर कुछ ही घंटे में बरामद
मध्यप्रदेश

देवास-भोपाल हाईवे पर ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने कई गाड़‍ियां फोड़ी

देवास। देवास-भोपाल हाईवे पर बायपास चौराहे से कुछ ही दूर स्थित निजी स्कूल के पास दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। खताम्ब निवासी युवक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दिया। इसके बाद से यहां से गुजर रहे कई वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान भोपाल रोड पर लंबा जाम भी लगा।

जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय धर्मेंद्र सिंह निवासी खटाम्बा के घर पर पूजन व पारिवारिक आयोजन था। सुबह वह किसी कार्य से देवास आ रहा था। तभी सीआईए स्कूल के सामने ट्रक ने चपेट में लिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और रास्ता जाम कर दिया। इस दौरान हाईवे से निकल रहे बस-ट्रक में भी लोगों ने तोड़फोड़ कर दी। जाम से भोपाल रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

आए दिन हादसे होते हैं यहां

सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से चर्चा की। काफी देर बाद ग्रामीणों को समझाइश देकर जाम खुलवाया गया। बाद में युवक का शव जिला अस्पताल लाया गया। बता दें कि इस रोड पर आए दिन बड़े हादसे होते रहते हैं।

शनिवार को हादसे के काफी देर बाद तक एंबुलेंस नहीं आने का आरोप भी ग्रामीणों ने लगाया। दूसरी तरफ तोड़फोड़ के दौरान बस और ट्रक में सवार लोगों को चोट लगने की जानकारी सामने नहीं आई है। बसों के अंदर बड़ी संख्या में फेंके गए पत्थर मिले हैं।

Related Articles

Back to top button