ब्रेकिंग
नाम के आगे 'शंकराचार्य' कैसे लगाया? मेला प्रशासन के नोटिस पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का करारा जवाब,... सुखबीर बादल का CM मान पर बड़ा हमला: बोले- मुख्यमंत्री में लोगों का सामना करने की हिम्मत नहीं, वादों ... कातिल चाइना डोर का कहर! युवक के चेहरे और नाक पर आए दर्जनों टांके, मौत के मुंह से बचकर लौटा पीड़ित Jalandhar Crime: रिटायर्ड कर्नल के साथ धोखाधड़ी, 9 लोगों पर FIR दर्ज; जानें जालंधर में ठगी का पूरा म... भगवंत मान सरकार के रोजगार के दावे फेल! पंजाब में फैला फर्जी ट्रैवल एजेंटों का मकड़जाल, विदेश भेजने क... Drug Smuggling Case: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रुपये की हेरोइन बरामद; 2 तस्करों को रंगे हाथों ... शिक्षा क्रांति के दावों की खुली पोल! सरकारी स्कूलों में लेक्चरर्स का टोटा, बिना एक्सपर्ट्स के कैसे प... Ludhiana Weather: कोहरे की सफेद चादर में लिपटा लुधियाना, 22 और 23 जनवरी को आंधी-बारिश का डबल अटैक; म... आयुष्मान कार्ड धारकों को बड़ा झटका! 45 निजी अस्पताल योजना के पैनल से बाहर, इलाज के लिए दर-दर भटकने क... Haryana Agniveer Quota: हरियाणा में अग्निवीरों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस सरकारी भर्ती में मिलेगी प्राथ...
मध्यप्रदेश

नेपाल से बेंगलुरु जा रही बस सागर में हादसे का शिकार, 10 नेपाली यात्री घायल

सागर: झांसी-लखनादौन फोरलेन पर बांदरी के पास गुरुवार दोपहर यात्रियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई। बस नेपाल से बेंगलुरु जा रही थी। बस में सवार नेपाल के 10 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। जिन्हें सागर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

नेपाल से बेंगलुरु जा रही थी बस

जानकारी के अनुसार राजधानी एक्सप्रेस कंपनी की बस नेपाल से यात्रियों को लेकर बेंगलुरु जा रही थी। नेशनल हाइवे-44 पर बस के आगे चल रहे कंटेनर के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे पीछे से आ रही बस कंटेनर से टकरा गई। टक्कर से बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

यात्रियों में मची चीख पुकार

टक्कर के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बस में करीब 45 यात्री सवार थे। हादसे में बस के अगले हिस्से में बैठे करीब 10 यात्रियों को चोट आई है। कंटेनर से टकराते ही आसपास मौजूद लोग तुरंत बस के पास पहुंचे और बस में सवार घायल यात्रियों को बाहर निकाला। टक्कर के बाद कंटेनर का ड्राइवर वाहन लेकर मौके से भाग गया।

ब्रेकर के कारण कंटेनर ड्राइवर ने रोका वाहन

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, हाइवे पर चल रहे काम के चलते गुजरने वाले वाहनों की गति नियंत्रित करने के लिए हादवे अर्थारिटी ने जगह-जगह ब्रेकर बना दिए हैं। अचानक आए ब्रेकर के कारण कंटेनर ड्राइवर ने वाहन रोक दिया, जिसके कारण पीछे से आ रही बस उससे जा टकराई। सूचना के बाद मौके पर बांदरी पुलिस पहुंच गई। घायलों को निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया।

चार गंभीर, मेडिकल कॉलेज रेफर

जानकारी के अनुसार नेपाल निवासी बस में सवार कृष्णा पति शेर बहादुर बुद्धा (25), सृष्टि पिता कुशल थापा (6), लक्ष्मी पति रिरजन खंगोर(31),मनीषा पिता नीरज रावत (11), सुमित्रा पति दीपक मडुहोल (21), करन पिता रायवादिर विपट (22), कमला पति करन तिरत (21), हगीसरा पति सुखद भोजल (22), धनीसरा पिता नीरख बहादुर थापा(55), सरस्वती पति कृष्णा जुवेदी(33) घायल हो गए। घायलों को बांदरी अस्पताल ले जाया गया, जहां से चार यात्रियों को गंभीर चोट आने के कारण उन्हें बीएमसी रेफर किया गया। घायलों की मांग पर सभी को सागर भेज दिया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button