ब्रेकिंग
यात्रियों को मिली राहत: छठ के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें, होल्डिंग एरिया और CCTV से निगरानी, ल... उदयपुर में दर्दनाक हादसा! एनिकट पर नहाते समय 4 मासूम बच्चे डूबे, पूरे इलाके में मातम फारूक अब्दुल्ला का सनसनीखेज बयान: 'BJP ने हमें राज्यसभा सीट के लिए डील ऑफर की थी, जिसे हमने ठुकरा दि... खूंटी में खूनी वारदात: मां संग चाचा को आपत्तिजनक हालत में देख बौखलाया बेटा, गुस्से में कर डाला 'काम ... अबूझमाड़ में 'बदलाव' की आहट: गृह मंत्री विजय शर्मा ने लगाई जन चौपाल सूर्य की उपासना का महापर्व छठ शुरू, सरगुजा में घाटों पर लगेगा भक्तों का मेला छत्तीसगढ़ी लोककला हमारी पहचान, जल्द बनेगी फिल्म सिटी : विष्णुदेव साय "पंजाब में 'वीजा स्कैम' का भंडाफोड़! लाइसेंसी इमिग्रेशन सेंटर ने दर्जनों युवाओं को बनाया शिकार, लाखो... Bisleri पीने वालों के लिए शॉकिंग न्यूज़! पानी की क्वालिटी को लेकर आई बड़ी और चौंकाने वाली खबर दिल्ली में 'रेड' और 'ऑरेंज' अलर्ट! 5 इलाकों में दम घोंटू हवा, AQI लगातार गिर रहा, प्रदूषण के कहर से ...
उत्तरप्रदेश

बगीचे में दादा को खाना देने गई लड़की, रास्ते में किडनैप; खेत में ले जाकर किया रेप

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के कैम्पियरगंज में एक लड़की के साथ रेप की घटना सामने आई है. लड़की बगीचे में आम के फसल की रखवाली कर रहे बाबा को खाना देने के लिए गई थी. वापस आते समय एक युवक और उसके दो दोस्तों ने उसका अपहरण कर लिया. तीनों उसे सुनसान जगह पर ले गए, जहां पर उसके साथ दरिंदगी की.

पीड़िता की दादी की शिकायत पर पहले तो यह मामला दो थानों के बीच उलझा रहा, लेकिन बाद में वरिष्ठ अधिकारियों की पहल पर कैंपिंयरगंज पुलिस ने केस दर्ज किया. पीड़िता की उम्र 16 साल बताई जा रही है. किशोरी की दादी ने पुलिस को बताया कि संतकबीरनगर का गोलू यादव मेरी पोती के पीछे कई दिनों से पड़ा हुआ था. उसके स्कूल जाते समय भी वह छेड़खानी करता था. जैसे ही पोती घर से निकलती थी, वह उसके पीछे लग जाता था. सोमवार को जब वह अपने बाबा को बगीचे में खाना देकर लौट रही थी, तभी गोलू यादव अपने दो साथियों के साथ बाइक से पहुंच गया और पोती से छेड़खानी करने लगा. विरोध करने पर उसने अपने दो साथियों को बुला लिया और उसे किडनैप कर लिया.

दादी ने पुलिस से की शिकायत

दादी ने पुलिस को बताया कि केले के खेत में ले जाकर आरोपी गोलू ने पोती के साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो भी बना लिया. साथ ही उसे धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर देगा. पूरे परिवार को जान से मार दूंगा. आरोपी के चंगुल से छूटने के बाद जब किशोरी घर पहुंची तो मुझे पूरी बात बताई.

पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल

युवक मेंहदावल थानाक्षेत्र के नौलखा पुलिस चौकी के एक गांव का निवासी है. किशोरी की दादी ने बताया कि मैंने पहले नौलखा पुलिस चौकी के पास शिकायत लेकर पहुंची, लेकिन वहां पुलिस ने केस दर्ज करने से इनकार कर दिया. वहां की पुलिस का कहना था कि घटनास्थल कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र में है, इसलिए वहां पर जाकर शिकायत करें.

क्या बोले एसपी?

इस संबंध में एसपी जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि किशोरी की दादी की शिकायत पर पुलिस ने मुख्य आरोपी गोलू यादव के खिलाफ पोक्सो एक्ट की धारा में केस दर्ज किया गया है. गोलू के दो साथियों ने वारदात को अंजाम देने में सहयोग किया है, इसलिए उन पर भी मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. किशोरी को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है.

Related Articles

Back to top button