ब्रेकिंग
धनतेरस पर रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी: देशभर में हुआ 1 लाख करोड़ का कारोबार, 60 हजार करोड़ का सोना-चांदी खर... फांसी vs इंजेक्शन: मौत की सज़ा का कौन सा तरीका बेहतर? पवन जल्लाद ने बताया- 'निर्भया के दोषियों को लट... करोड़ों का घोटाला! भू-माफिया ने फर्जी दस्तावेज से हड़पी कडाणा विभाग की जमीन, सरकारी संपत्ति को बताया... शिंदे गुट का सीधा वार: श्रीकांत बोले- 'UBT और MNS सिर्फ बयानबाजी करते हैं, मराठियों के नाम पर सिर्फ ... कोलकाता में ED का बड़ा एक्शन: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़े नेटवर्क का खुलासा, मुख्य आरोपी इंदुभ... दिवाली पर खपाने की तैयारी! फरीदाबाद में 222 पेटी अवैध शराब जब्त, गोदाम में टाइल्स के नीचे छिपा रखा थ... धनतेरस पर CM मोहन यादव का तोहफा: किसानों को 'सोलर पंप' की खरीद पर मिली बंपर सब्सिडी, खेती होगी आसान बांके बिहारी का 'खजाना' खुलेगा! धनतेरस पर 54 साल बाद तहखाने का द्वार खुला, गोस्वामी समाज के हंगामे स... बिहार चुनाव का रण! पहले चरण में रिकॉर्डतोड़ ढाई हजार नामांकन, आखिरी 48 घंटों में उम्मीदवारों की लगी ... संसद के करीब बड़ा हादसा! सांसद फ्लैट में लगी भीषण आग, धुआं देख मची अफरा-तफरी, 6 दमकल गाड़ियां मौके प...
उत्तरप्रदेश

सीलिंग फैन ठीक करते वक्त बुजुर्ग को लगा करंट, पत्नी ने की बचाने की कोशिश; दोनों की मौत

उत्तर प्रदेश के जालौन में करंट लगने एक बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई है. बुजुर्ग दंपती सीलिंग फैन ठीक करते समय करंट की चपेट में गए, जिससे दोनों की मौत हो गई. इस घटना की जानकारी तब हुई जब भतीजा अपने चाचा-चाची के घर पर पहुंचा तो उसने दोनों लोगों को जमीन पर मृत पड़ा हुए. घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में गांव को लोग इकट्ठा हो गए. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग दंपति के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बुजुर्ग दंपती की करंट लगने से मौत होने की यह दुखद घटना कोंच थाने के अंतर्गत आने वाले कुंवरपुरा गांव की है. इस गांव के रहने वाले बुजुर्ग दंपती लालता वर्मा (65 वर्ष) , अपनी पत्नी शांति देवी (60 वर्ष) के साथ तीनों पुत्र श्याम कुमार, देशराज और रामकुमार से अलग घर में रह रहे थे. शनिवार सुबह घर का पंखा खराब होने के कारण लालता वर्मा कमरे में पंखे को ठीक कर रहे थे, इस दौरान उनकी पत्नी शांति उसे ठीक कराने में मदद करा रही थी, पंखा ठीक करते समय अचानक उसमें करंट आ गया, जिसकी चपेट में लालता आ गए.

बुजुर्ग दंपती की करंट लगने से हुई मौत

जब अपने पति को पंखे में चिपका उसकी पत्नी शांति ने देखा तो उसे बचाने की कोशिश की लेकिन इसी दौरान उसने पति को पकड़ लिया, जिससे वह भी पति के साथ करंट की चपेट में आ गई और दोनों की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बारे में तब जानकारी हुई, जब लालता का भतीजा उन्हें बुलाने के लिए घर पहुंचा, वहां उसने चाचा चाची को जमीन पर मृत पड़ा देखा, उसके होश उड़ गए और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसे सुनकर आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने हादसे के बारे में मृतक के पुत्र रामकुमार तथा पुलिस को सूचना दी.

पंखा ठीक करते समय लगा करंट

जानकारी मिलते ही मृतक का पुत्र रामकुमार और कोंच थाने के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करते हुए बुजुर्ग दंपती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतक के पुत्र रामकुमार का कहना है की माता-पिता अलग मकान में रहते थे, वह सुबह करीब साढ़े 7 बजे पंखे को ठीक कर रहे थे तभी अचानक करंट लगने से उनके माता-पिता की मौत हुई है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से लगेगा मौत के कारण का पता

वही इस मामले में कोंच सर्किल के क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार पांडेय ने बताया कि हादसे की जानकारी जैसे ही उन्हें हुई उन्होंने तुरंत कोंच थाना के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय को पुलिस टीम के साथ मौके पर भेजा, उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया से हादसा करंट लगने से हुआ है, फिर भी इस मामले की जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.

Related Articles

Back to top button