ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
देश

प्रियंका गांधी अंबानी विवाह में शामिल नहीं हुईं… बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के दावे पर बोली कांग्रेस

लोकसभा के बजट सत्र में झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस ने कहा कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अंबानी की शादी में शामिल नहीं हुईं. यहां तक कि उस समय वो भारत में भी नहीं थीं. पार्टी ने बीजेपी नेता के दावे को खारिज करते हुए झूठ बोलने का आरोप लगाया.

कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि निशिकांत दुबे ने लोकसभा में सफेद झूठ बोला कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अंबानी की शादी में शामिल हुई थीं. ये बिल्कुल गलत है, वो वहां गई ही नहीं, वो देश में भी नहीं थीं. आपके गृह मंत्री को यह पता होना चाहिए. उनकी हर किसी पर नजर रखने की पुरानी और बुरी आदत है.

कांग्रेस बोली- निशिकांत को झूठ बोलने की बीमारी

उन्होंने कहा कि फर्जी डिग्री का मुकदमा झेलने वाले सांसद को झूठ बोलने की गंदी बीमारी है. प्रियंका गांधी जी अभी तक लोकसभा सदस्य नहीं हैं इसलिए सदन में उनका नाम लेना भी विशेषाधिकार का विषय है. मैं निशिकांत दुबे जी से बोलना चाहती हूं कि वो संसद में झूठ बोलना छोड़ दें. आखिर आप कब तक फैक्ट चेक होते रहिएगा.

लोकसभा में वित्त विधेयक पर बहस में भाग लेते हुए, दुबे ने दावा किया था कि प्रियंका गांधी ने हाल ही में उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी में शामिल हुईं थीं. उन्होंने कहा कि शादी के एक कार्यक्रम में कई विपक्षी नेताओं सहित कई राजनेताओं की उपस्थिति देखी गई थी.

PMLA कानून को लेकर कांग्रेस पर साधा था निशाना

दुबे ने संसद में वित्त विधेयक पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि कांग्रेस के समय धनशोधन विरोधी कानून (PMLA) तथा आयकर से जुड़े कानूनों को सख्त किया गया था, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में ईमानदारी से लागू किया जा रहा है. ऐसे में जो भी भ्रष्टाचारी होगा वो जेल जाएगा. आज जब अन्य देशों का आकलन करेंगे तो पता चलेगा कि आज भी भारत दुनिया के लिए आशा की किरण है क्योंकि यहां विकास दर सात प्रतिशत है.

Related Articles

Back to top button