ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
लाइफ स्टाइल

क्या है विटामिन आईवी थेरेपी, जो त्वचा को बना देती है बेदाग! जानिए एक्सपर्ट से

 स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाना चाहते हैं तो विटामिन बेहद अहम हैं. स्किन की डलनेस या एक्ने-पिंपल्स की वजह भी विटामिन की कमी हो सकती है. लोग बेदाग निखार के लिए न जाने कितने ही घरेलू नुस्खे और ब्यूटी ट्रीटमेंट को फॉलो करते हैं. लेकिन कई बार ये सारी चीजें स्किन पर बुरा असर डालती हैं.

विटामिन आईवी थेरेपी

डॉ. विजय सिंघल कहते हैं कि ये एक ऐसा ट्रीटमेंट है, जिसमें ड्रिप के माध्यम से व्यक्ति के शरीर में विटामिन पहुंचाया जाता है. अक्सर आपने देखा होगा कि जब कोई व्यक्ति बीमार पड़ता है और डॉक्टर उसे देखते हैं तो सामान्यतः उसे दवाई या फिर सिरप पिलाने के बजाय ड्रिप के जरिए दवा दी जाती है, जिससे मरीज जल्दी रिकवर हो पता है.

इसे आप ऐसे भी समझ सकते हैं कि जब कोई मरीज मुंह से दवा का सेवन नहीं कर पता तो उसे ड्रिप के माध्यम से दवा दी जाती है, जो आसानी से उसके शरीर में पहुंच जाती है. ठीक ऐसे ही स्किन को स्वस्थ और ग्लोइंग बनाने के लिए विटामिन आईवी थेरेपी का प्रयोग किया जाता है.

त्वचा के लिए कैसे फायदेमंद

अब आप सोच रहे होंगे कि बाल और त्वचा के लिए यह कैसे फायदेमंद है? दरअसल, विटामिन आईवी थेरेपी में विभिन्न प्रकार के पोषक तत्वों को सीधे नसों तक पहुंचाया जाता है. हमारे शरीर में कुछ पोषक तत्वों की कमी के कारण चेहरे पर रूखापन या फिर अन्य समस्याएं होने लगती हैं. चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए उन पोषक तत्वों की कमी को पूरा करना बहुत जरूरी है और यह सब विटामिन आईवी थेरेपी के माध्यम से आसानी से हो पता है.

हेल्थ को पहुंचाए फायदा

इससे न सिर्फ आपके शरीर में उन पोषक तत्वों की कमी को पूरा किया जाता है बल्कि इसके प्रयोग से शरीर को कई प्रकार के लाभ होते हैं जैसे- शारीरिक शक्ति को बढ़ाता है, मानसिक शक्ति तेज होती है, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, माइग्रेन और सिरदर्द के इलाज के लिए, पाचन संबंधी समस्याएं. इसके अलावा शरीर में से थकान, तनाव और चिंता से राहत मिलती है. यही नहीं अस्थमा और कैंसर के इलाज में भी इसका प्रयोग होता है.

ये विटामिन होते हैं शामिल

विटामिन आईवी थेरेपी में कई प्रकार के विटामिन जैसे- विटामिन सी, विटामिन बी (बी 12, बी 6, बी 5), विटामिन डी, मैग्नीशियम, आयरन, अमीनो एसिड और कैल्शियम जैसी चीजों को आपके शरीर में भेजा जाता है. इसलिए अगर आपके चेहरे में किसी भी प्रकार की समस्या है जो काफी दिनों से ठीक नहीं हो पा रही है तो डॉक्टर से संपर्क कर विटामिन आईवी थेरेपी ले सकते हैं.

Related Articles

Back to top button