ब्रेकिंग
आस्था का केंद्र सिद्ध बाबा धाम, पहुंच मार्ग जर्जर होने से हादसे का खतरा, मकर संक्रांति पर जुटते हैं ... सुकमा: धान खरीदी में अनियमितता का आरोप, 22 को NH जाम, तोंगपाल से कोंटा तक खरीदी केंद्रों के सामने प्... गोरखपुर में हानिकारक केमिकल रंग वाले चने पर कार्रवाई, अलर्ट के बाद धमतरी में भी हुई जांच, सैंपल भेजे... छत्तीसगढ़ शराब घोटाला, सौम्या चौरसिया के खिलाफ ईडी का बड़ा आरोप दंतेवाड़ा में सुकमा के पुलिस अधिकारी पर चाकू से हमला, जांच में जुटी पुलिस रायपुर में ट्रांसजेंडर नेशनल स्पोर्ट्स मीट-2025, ट्रांसजेंडर्स को खेल प्रतिभा निखारने का मिला मंच पुरानी रंजिश ने फिर छीन लीं 2 जिंदगियां, चाचा-भतीजे की हमलावरों ने की बेरहमी से हत्या विज का बड़ा ऐलान, अब बसों में लगाया जाएगा ये नया सिस्टम... टिकट को लेकर भी किया जाएगा बड़ा बदलाव गांधी से नफरत करती है भाजपा, तभी बदला है मनरेगा स्कीम का नाम- अजय उपाध्याय ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव के बीच कर्मचारियों को अहम राहत, हरियाणा सरकार ने लिया बड़ा फैसला
उत्तरप्रदेश

उन्हें लड़के नहीं पसंद… दो लड़कियों को हुआ प्यार, इनमें एक है पति और दूसरी पत्नी; इश्क की अजब कहानी

उत्तर प्रदेश के संभल में दो लड़कियां एक दूसरे पर जान देती हैं, लेकिन अपनी जान का दुश्मन दोनों अपने परिवारवालों को बता रही हैं. दोनों एक दूसरे से शादी करके एक साथ जीवन बिताना चाहती हैं. दोनों मुस्लिम लड़कियां एक दूसरे के साथ 11 साल से प्रेम संबंध में हैं. उन्होंने अपने लिव-इन रिलेशन के लिए हरिद्वार में कानूनी मान्यता ली है. वो परिवार और समाज के डर से सबसे छिपकर एक दूसरे के साथ रह रही थीं.

तहसीना और सीमा को बचपने से ही एक दूसरे से प्यार हो गया. कुछ समय बाद दोनों लिव इन रिलेशनशिप में पति पत्नी के तौर पर एक दूसरे के साथ रहने लगे. दोनों ने कोर्ट से लिव इन रिलेशनशिप में रहने की परमिशन लेने का दावा भी किया है. दोनों के इस रिश्ते से उनके घरवाले खुश नहीं हैं इसलिए वो परिवारवालों से खुद की जान का खतरा होना बता रहे हैं. दोनों ने अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस से मदद मांगी है.

एक दूसरे के साथ जिंदगी भर रहने की जिद

यह पूरा मामला संभल जिले के असमोली इलाके के गांव सफ़ातनगर का है. यहां की रहने वाली तहसीना और सीमा नाम की दोनों लड़कियों का कहना है कि वह एक दूसरे से बचपन से प्यार करती हैं. बचपन में दोनों का एक दूसरे के घर में आना-जाना था, तभी से वो एक दूसरे को पसंद करने लगीं. घरवालों को जब उनके प्यार के बारे में पता चला तो उन्होंने दोनों के मिलने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी, लेकिन उन्होंने एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा और मौका पाकर घर छोड़ने का फैसला कर लिया.

तहसीन और सीमा ने अपना-अपना घर छोड़ दिया है. दोनों लड़कियों का कहना है कि उन्होंने शादी कर ली है. अब दोनों पति-पत्नी के रूप में साथ रहना चाहते हैं. तहसीना पति तो वहीं सीमा पत्नी के रूप में एकसाथ रह रहे हैं. दोनों हमेशा एक दूसरे के साथ रहना चाहते हैं, लेकिन घर वाले उनके इस रिश्ते से तैयार नहीं हैं. हालांकि, दोनों अब गांव लौट आए हैं, लेकिन घर वाले उनके इस रिश्ते से खुश नहीं हैं. तहसीना ने बताया कि वह 11 भाई बहनों में सबसे छोटी हैं, जबकि सीमा सात भाई बहनों में तीसरे नंबर की हैं.

लड़के नहीं आते हैं पसंद

तहसीना और सीमा ने बताया कि वह एक दूसरे को पसंद करती हैं. उन्हें लड़के पसंद नहीं है. दोनों एक दूसरे को बहुत प्यार करती हैं और अलग नहीं रह सकती हैं, इसीलिए कोर्ट से लिव-इन रिलेशनशिप में रहने की परमिशन ली है. दोनों लड़कियां सपा नेता फिरोज खान के पास पहुंची हैं. अब पुलिस से अपनी जान की सुरक्षा की मांग की है. इस मामले में फिरोज खान ने बताया कि दोनों लड़कियों को उनके घरवालों ने काफी समझाने की कोशिश की है, लेकिन दोनों अलग होने को तैयार नहीं हैं उन्होंने भी दोनों को काफी समझाया है लेकिन दोनों साथ रहने की जिद पर अड़ी हुई हैं.

Related Articles

Back to top button