ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
देश

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर बनेगी बायोपिक? उठी सलमान खान को कास्ट करने की मांग

नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या ने पूरे मुंबई को हिलाकर रख दिया. इस हत्या की जिम्मेदारी एक फेसबुक पोस्ट के जरिए बिश्नोई गैंग ने ली है. हालांकि एनसीपी नेता की हत्या में पुलिस ने अभी तक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिंक की पुष्टि नहीं की है. वहीं फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा एक अलग ही वर्जन सभी के सामने पेश करते हुए नजर आ रहे हैं. बीते कुछ दिनों से डायरेक्टर लगातार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर ट्वीट करते हुए नजर आ रहे हैं.

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद जहां सलमान खान की सिक्योरिटी को बढ़ा दिया गया है. वहीं राम गोपाल वर्मा गैंगस्टर की बायोपिक की बातें करते हुए नजर आ रहे हैं. डायरेक्टर ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “अगर कोई फिल्म सबसे बड़े गैंगस्टर पर बेस्ड हो, तो कोई भी फिल्म मेकर दाऊद इब्राहिम या छोटा राजन जैसे दिखने वाले व्यक्ति को कास्ट नहीं करेगा.. लेकिन यहां, मैं एक भी फिल्म स्टार को नहीं जानता जो बी से ज्यादा अच्छा दिखता हो.”

लॉरेंस बिश्नोई की बायोपिक में सलमान?

राम गोपाल के इस ट्वीट पर यूजर्स ने कमेंट की लाइन लगा दी. ज्यादातर यूजर्स ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की बायोपिक के लिए सलमान खान का नाम सजेस्ट किया. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, सलमान खान को लॉरेंस के रूप में कास्ट करना सबसे बड़ी आयरनी होगी. एक दूसरे यूजर ने लिखा, राम गोपाल वर्मा डायरेक्टर, बिश्नोई हीरो और विलेन….सलमान?

राम गोपाल वर्मा की थ्योरी

इतना ही नहीं राम गोपाल वर्मा ने इससे पहले भी एक ट्वीट किया था और लिखा था कि लॉरेंस बिश्नोई सिर्फ 5 साल का बच्चा था जब 1998 में हिरण को मार दिया गया था और बिश्नोई ने 25 साल तक अपनी नाराजगी बरकरार रखी और अब 30 साल की उम्र में वह कहता है कि उसके जीवन का लक्ष्य उस हिरण की हत्या का बदला लेने के लिए सलमान को मारना है.. क्या ये है एनिमल लव इस पीक पर आ गया है या भगवान अजीब मज़ाक कर रहे हैं?

Related Articles

Back to top button