मध्यप्रदेश
शिवपुरी में मछली पकड़ने गए युवक की करंट लगने से मौत, जांच में जुटी पुलिस

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में आने वाले खनियाधाना थाना क्षेत्र में भरतपुरा गांव में तालाब में मछली पकड़ने गए युवक की करंट लगने से मौत हो गई है, प्राप्त जानकारी के अनुसार भरतपुरा का रहने वाला मिट्ठू लाल जाटव का शव रविवार को सुबह तालाब के किनारे मिला और मिट्ठू लाल जाटव के हाथ में बिजली का तार चिपका हुआ मिला है
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि तालाब में लोग बिजली का तार डालकर मछलियों को मारने का काम करते हैं। मिट्ठू लाल खुद तालाब में मछलियां पकड़ता था बताया जा रहा है कि वह बिजली के तार की चपेट में आ गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई है, पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है।