ब्रेकिंग
अनुराग जैन पर मोहन सरकार का भरोसा, एक साल और बढ़ा कार्यकाल डॉग बाइटिंग के लिए बदनाम रतलाम में गई फिर एक जान, कुत्ते के काटने के 28 दिन बाद युवक की मौत MP में दहेज का काला सच, 18 महीने में 719 हत्याएं, हर दिन एक महिला की मौत डुमना एयरपोर्ट से फ्लाइट संचालित करने RFP जारी, 3 बिंदुओं पर जवाब पेश करे सरकार: हाईकोर्ट अब भोपाल की ट्रेनों में मिलेंगी दूध जैसी सफेद ‘तकिया-चादरें’, मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री से यात्रियों को सा... जबलपुर में ट्रेन में किन्नर बनकर ठगी, RPF ने किया भंडाफोड़ भोपाल-छिंदवाड़ा-इंदौर सहित 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी फिट रहने के लिए सारा तेंदुलकर करती हैं पिलेट्स, जानें इसे करने के जबरदस्त फायदे महाराष्ट्र: शिवसेना के विधायक अमोल खताल पर हुआ हमला, हाथ मिलाने के बहाने किया अटैक कर्नाटक-केरल सीमा पर हुआ भयानक सड़क हादसा, बस के ब्रेक हुए फेल, 6 की हुई मौत
मध्यप्रदेश

शादी में खोया-पनीर का अइटम खाया… बिगड़ने लगी लोगों की तबीयत; 100 से ज्यादा हुए बीमार

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में शादी की दावत खाने के बाद सैकड़ों लोग बीमार हो गए हैं. बीमार लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां सभी में एक जैसे लक्षण पाए गए हैं. बीमार हुए सभी लोग मुस्लिम परिवार के यहां शादी की दावत खाने के लिए आए थे. घटना के बाद लोगों ने खाने में मिलावटी पनीर या मिलावटी खोया होने की वजह से बीमार होने का शक जताया है. पूरे मामले को लेकर जिला चिकित्सा ने जांच के आदेश दिए है.

पुरानी शिवपुरी के रहने वाले अतीक शिवानी की बेटी की शादी शनिवार को होटल उदय विलास में आयोजित हुई थी. इस शादी में पड़ोसी मेहमानों से लेकर रिश्तेदार भी शामिल हुए थे. इस शादी में शिवपुरी ही नहीं करैरा, झांसी सहित बाहर के मेहमानों ने भी शिरकत की थी. लेकिन रविवार की सुबह से जिन लोगों ने इस शादी में शनिवार को खाना खाया था, उसमें से 100 से ज्यादा लोग की तबियत बिगड़ना शुरू हो गई थी.

शादी का खाना खाने से बीमार हुए 100 से ज्यादा लोग

लोगों को पहले इस बात का पता नहीं चला, लेकिन धीरे-धीरे शादी में खाना खाने वाले लोगों के बीमार होने की जानकारी एक-दूसरे से होते ही सभी लोगों को पता चल गया कि सभी लोग शादी की खाना खाने से बीमार हुए हैं. बीमार हुए सभी लोगों में उल्टी, दस्त और बुखार के लक्षण पाए गए हैं. प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहे तबरेज कुरैशी ने बताया कि शादी समारोह में खाना खाने के बाद हमारे रिश्तेदारों का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ने लगा था.

मिलावटी खाने से बीमार हुए लोग

शिवपुरी ही नहीं झांसी, करैरा अन्य स्थानों से आकर शादी में शामिल हुए मेहमानों के भी बीमार होने की खबर मिली हैं. वह सभी भी अपना इलाज करा रहे हैं. करीब 100 से अधिक लोग बीमार हुए हैं. तबरेज कुरैशी का कहना है कि खाने में मिलावटी पनीर और मिलावटी खोया का इस्तेमाल किया है, जिससे हम सभी लोग बीमार हुए हैं. इस पूरे मामले में जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय ऋषेश्वर का कहना हैं कि मामले की जल्द ही जांच पड़ताल की जाएगी.

Related Articles

Back to top button