ब्रेकिंग
धनतेरस पर रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी: देशभर में हुआ 1 लाख करोड़ का कारोबार, 60 हजार करोड़ का सोना-चांदी खर... फांसी vs इंजेक्शन: मौत की सज़ा का कौन सा तरीका बेहतर? पवन जल्लाद ने बताया- 'निर्भया के दोषियों को लट... करोड़ों का घोटाला! भू-माफिया ने फर्जी दस्तावेज से हड़पी कडाणा विभाग की जमीन, सरकारी संपत्ति को बताया... शिंदे गुट का सीधा वार: श्रीकांत बोले- 'UBT और MNS सिर्फ बयानबाजी करते हैं, मराठियों के नाम पर सिर्फ ... कोलकाता में ED का बड़ा एक्शन: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़े नेटवर्क का खुलासा, मुख्य आरोपी इंदुभ... दिवाली पर खपाने की तैयारी! फरीदाबाद में 222 पेटी अवैध शराब जब्त, गोदाम में टाइल्स के नीचे छिपा रखा थ... धनतेरस पर CM मोहन यादव का तोहफा: किसानों को 'सोलर पंप' की खरीद पर मिली बंपर सब्सिडी, खेती होगी आसान बांके बिहारी का 'खजाना' खुलेगा! धनतेरस पर 54 साल बाद तहखाने का द्वार खुला, गोस्वामी समाज के हंगामे स... बिहार चुनाव का रण! पहले चरण में रिकॉर्डतोड़ ढाई हजार नामांकन, आखिरी 48 घंटों में उम्मीदवारों की लगी ... संसद के करीब बड़ा हादसा! सांसद फ्लैट में लगी भीषण आग, धुआं देख मची अफरा-तफरी, 6 दमकल गाड़ियां मौके प...
व्यापार

7 दिनों के बाद शेयर बाजार से आई खुशखबरी, 75 मिनट में हुई निवेशकों की 6.55 लाख करोड़ की कमाई

7 दिनों में करीब 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के बाद शेयर बाजार में रिकवरी देखने को मिली है. जहां एक ओर 7 कारोबारी दिनों में शेयर बाजार निवेशकों को 23.50 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था, वहीं निवेशकों ने कुछ ही मिनटों में 6.50 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की रिकवरी हो गई. मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में एक फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखनेे को मिल रहा है. सेंसेक्स एक बार फिर से 78 हजार अंकों के लेवल को पार कर गया. वहीं दूसरी ओर निफ्टी में 300 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिली.

शेयर बाजार में तेजी का प्रमुख कारण आईटी, ऑटो और एनर्जी स्टॉक्स में तेजी को माना जा रहा है. महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स जैसे ऑटो स्टॉक्स में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर टेक महिंद्रा, टीसीएस, इंफोसिस जैसी बड़ी आईटी कंपनियों के शेयरों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में शेयर बाजार में किस तर​ह के आंकड़ें देखने को मिल रहे हैं.

सेंसेक्स में करीब 1000 अंकों तक का उछाल

शेयर बाजार में काफी दिनों के बाद अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक करीब 1000 अंकों की तेजी के साथ 78,309.57 अंकों के साथ दिन के हाई पर पहुंच गया. जबकि सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स 940.62 अंकों की तेजी के साथ 78,279.63 अंकों पर कारोबार कर रहा है. वैसे सेंसेक्स 77,548 अंकों पर ओपन हुआ था. वैसे इससे पहले 7 कारोबारी सत्रों में 3 हजार अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी थी.

दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक​ निफ्टी भी अच्छी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 296 अंकों की तेजी देखने को मिली और 23,750 अंकों के साथ दिन के हाई पर पहुंच गया. वैसे निफ्टी 11 बजकर 20 मिनट पर निफ्टी 254.75 अंकों की तेजी के साथ 23,708.55 अंकों पर कारोबार कर रहा है. वैसे बीते 7 कारोबारी दिनों में निफ्टी में 1,030.25 अंकों की गिरावट देखने को मिल चुकी थी.

इन शेयरों में तेजी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर टाटा ग्रुप की ट्रेंट, ओएनजीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में करीब 3 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी ओर ओर अडानी पोर्ट एंड एसईजेड और टाइटन के शेयरों में 2.50 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर बोबे स्टॉक एक्सचेंज पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में डेढ़ फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं टीसीएस के शेयर में 2.50 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इंफोसिस के शेयर करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.

निवेशकों को 6.55 लाख करोड़ रुपए का फायदा

शेयर बाजार में इस तेजी की वजह से निवेशकों को कुछ ही मिनटों में 6.50 करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा हुआ है. वास्तव में निवेशकों का फायदा और नुकसान बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा हुआ होता है. एक दिन पहले बीएसई बंद हुआ था तो मार्केट कैप 4,29,08,846.36 करोड़ रुपए था, जबकि सुबह 10 बजकर 30 मिनट बीएसई का मार्केट कैप 4,35,63,865.14 करोड़ रुपए पर आ गया. इसका मतलब है कि इसमें 6,55,018.78 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसका मतलब है कि निवेशकों को अच्छा फायदा हुआ है. जबकि बीते 7 कारोबारी दिनों में निवेशकों को 23.50 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका था.

Related Articles

Back to top button