ब्रेकिंग
राष्ट्रपति ने दी मंजूरी: जस्टिस सूर्यकांत देश के अगले मुख्य न्यायाधीश नियुक्त, 24 नवंबर को शपथ ग्रहण... दिल्ली दंगा: सत्ता परिवर्तन की 'खूनी साज़िश'! पुलिस के खुलासे ने राजनीतिक गलियारों में मचाया हड़कंप संजय सिंह ने BJP को घेरा: 'छठ पूजा में रुकावट डालने वालों का झूठ अब बेनकाब, छठी मैया से माफ़ी माँगे भ... बिहार चुनाव हुआ खूनी! मोकामा में जन सुराज पार्टी के समर्थक की गोली मारकर हत्या, चुनावी हिंसा भड़काने... फैन्स की धड़कनें तेज! भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल पर संकट के बादल, क्या 'रिजर्व डे' ही बचाएगा महामुका... रणवीर सिंह को सीधी चुनौती! ‘धुरंधर’ से भिड़ने वाले साउथ सुपरस्टार ने चला बड़ा दाँव, क्या बॉलीवुड एक्टर... साजिश का सनसनीखेज खुलासा! अलीगढ़ में मंदिरों पर 'I love Mohammad' लिखने वाले निकले हिंदू युवक, 4 गिर... मुंबई में घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा: RA स्टूडियो में बच्चों को बंधक बनाने वाले सनकी आरोपी का पुलि... TikTok विवाद सुलझाने की अंतिम कोशिश? बैन हटाने के लिए चीन ने तैयार किया 'बड़ा प्रस्ताव', जल्द हो सकती... जीवन में चाहिए अपार सफलता? आज से ही ब्रह्म मुहूर्त में उठना शुरू करें, जानिए 3 काम जो आपकी किस्मत बद...
व्यापार

भारत के 5 अरबपतियों के पास है जितनी दौलत, कैनिफोर्निया की आग में उतने हुए खाक

दक्षिणी कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है. जैसे-जैसे दिन बीतते जा रहे हैं, वैसे-वैसे नुकसान का दायरा भी बढ़ रहा है. AccuWeather की रिपोर्ट के अनुसार इस आग से होने वाले नुकसान का आंकड़ा 250 से 275 अरब डॉलर के बीच हो सकता है. ये आंकड़ा काफी बड़ा है. भारत के 5 सबसे अमीर अरबपतियों की दौलत इस आंकड़े के आसपास है. जिसमें एशिया के दो सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडानी और मुकेश अंबानी का नाम भी शामिल है.

अब आप समझ सकते हैं कि आखिर कैलि​फोर्निया की आग से कितना बड़ा नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है. आइए आपको भी बताते हैं कि AccuWeather ने अपनी रिपोर्ट में किस तरह का आंकड़ा सामने रखा है. साथ ही भारत के वो 5 अरबपति कौन से है कि जिनकी दौलत के बराबर ये नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है.

क्या कहती है AccuWeather की रिपोर्ट

जैसे-जैसे दक्षिणी कैलिफोर्निया में आग भड़कती जा रही है, वैसे ही वहां पर होने वाले नुकसान का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. AccuWeather ने नुकसान के पुराने अनुमान को अपडेट करके अब इसे 250 बिलियन डॉलर से 275 बिलियन डॉलर के बीच कर दिया है. AccuWeather के मुख्य मौसम विज्ञानी जोनाथन पोर्टर ने कहा कि हवा काफी तेज चल रही है, जिसकी वजह से आग की गति और उसका असर लगातार बढ़ रहा है.

आधुनिक अमेरिका के इतिहास में आग से पैदा होने वाली आपदाओं में ये सबसे महंगी आग आपदाओं में से एक है. इस आग ने करोड़ों डॉलर के घरों को अपनी चपेट में ले लिया है. इससे नुकसान के जो अनुमानित आंकड़े सामने आ रहे हैं वे बेहद चौंकाने वाले हैं.

पोर्टर का कहना है कि ये आग कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस में सांता मोनिका से लेकर मालिबू तक के क्षेत्र में लगी हुई है. इससे देश की कुछ सबसे महंगी रियल एस्टेट प्रभावित हुई हैं. इनकी औसत कीमत 20 करोड़ डॉलर से ज्यादा है. आने वाले दिनों में आर्थिक नुकसान के आधार पर यह कैलिफोर्निया के इतिहास में सबसे भीषण जंगल की आग बन सकती है.

यहां पर भी हुआ है मोटा नुकसान

कैलिफिोर्निया की आग से पहले दूसरे इलाकों में भी आग की घटनाएं हुई हैं. जहां पर अरबों डॉलर का नुकसान देखने को मिला था. इस आग के नुकसान ने उन पिछली दु​र्घटनाओं के नुकसान को काफी पीछे छोड़ दिया है. साल 2023 में हवाई के माउई द्वीप के जंगलों में भीषण आग लगी थी. इस आग की वजह से 13 अरब डॉलर से 16 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था. वहीं पिछले साल 2024 में हेलेन तूफान के बाद के आर्थिक नुकसान अनुमान 225 से 250 अरब डॉलर लगाया था. ​कैलिफोर्निया की आग का नुकसान उस आंकड़े को भी पार कर गया है.

भारत के पांच अरबपतियों की दौलत के बराबर

खास बात तो ये है कैलि​फोर्निया की आग से होने वाले का आंकड़ा भारत के पांच अरबपतियों की दौलत के बराबर बैठता है. इसमें ​एशिया के टॉप अरबपति गौतम अडानी और मुकेश अंबानी का नाम भी शामिल है. इन दोनों के अलावा एचसीएल टेक के फाउंडर शिव नादर, शापूरजी पालोनजी ग्रुप के शापूर मिस्त्री और विप्रो के फाउंडर अजीम प्रेमजी का नाम भी शामिल है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार इन पांचों की कुल नेटवर्थ 268.5 अरब डॉलर है, जबकि कैलिफोर्निया की आग से नुकसान का अनुमान 250 अरब डॉलर से 275 अरब डॉलर के बीच है.

किस अरबपति के पास कितनी दौलत

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के लेटेस्ट डेटा के अनुसार एशिया के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी के पास 90.2 अरब डॉलर की दौलत है. जबकि एशिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडानी की कुल नेटवर्थ 66 अरब डॉलर है. भारत के तीसरे सबसे अमीर कारोबारी शिव नादर की कुल नेटवर्थ 44 अरब डॉलर है. जबकि शापूर मिस्त्री की दौलत 38.5 अरब डॉलर है. वहीं विप्रो के फाउंडर अजीम प्रेमजी की नेटवर्थ 29.8 अरब डॉलर है.

Related Articles

Back to top button