ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
बिहार

एक गांव के 5 लोगों की मौत, जहरीली शराब या फिर कुछ और… क्या है वजह?

बिहार के बेतिया के एक ही गांव के पांच लोगों की संदिग्ध मौत हो गई. इस मामले में देर रात गांव में एसपी और डीएम ने भी दौरा किया. ये मामला लौरिया के मठिया गांव से सामने आया है, जहां 5 लोगों की हुई संदिग्ध मौत के बाद गांव पहुंचे एसपी और डीएम ने ग्रामीणों से मौत के कारणों की जानकारी ली. प्रशासन की ओर से स्पेशल जांच टीम का गठन किया गया है, जो आसपास के गांवों में भी घटना से जुड़े मामलों की जांच करेगी.

देर रात लौरिया के मठिया गांव में पहुंचे एसपी डॉ शौर्य सुमन ने बताया कि 5 लोगों की मौत हुई है. फिलहाल मेडिकल के दस सदस्य की टीम का गठन किया गया है. वह गांव में जांच कर रही हैं. टीम ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार ये मौत कैसे हुईं. टीम में उत्पाद अधीक्षक को भी शामिल किया गया, जो शराब बिक्री और निर्माण से जुड़े ठिकानों की जांच करेंगे.

कहां से आए शराब के पाउच?

मठिया गांव में सैकड़ों की संख्या में शराब के पाउच नजर आए. पुलिस इनके बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है कि ये शराब के पाउच कहा से आए हैं. पांच लोगों में प्रदीप कुमार नाम के शख्स की भी संदिग्ध मौत हुई. उनके बड़े भाई ने बताया कि शराब पीने से ही उनके भाई की मौत हुई है. मरने वाले लोगों की पहचान मठिया पंचायत के रहने वाले एक ही परिवार के 30 वर्षीय मनीष चौधरी और 50 वर्षीय सुरेश चौधरी, 35 वर्षीय नेयाज देवान, इसी गांव के वार्ड नं चार के रहने वाले 30 वर्षीय प्रदीप कुमार गुप्ता और वार्ड नं 7 के रहने वाले 58 वर्षीय शिव राम के रूप में हुई है. सभी का अंतिम संस्कार उनके परिजनों ने किया.

क्या है 5 संदिग्ध मौत की वजह?

इससे पहले भी इस गांव में दो लोगों की संदिग्ध मौत हो गई थी. अब इस तरह से मरने वाले लोगों की संख्या सात हो गई है. प्रदीप के परिजनों ने उनकी मौत की वजह ज्यादा शराब पीना बताई. वहीं और मृतकों के परिजनों ने कुछ खास जानकारी नहीं दी. गांव में पहुंची मेडिकल टीम ने जब परिजनों से मौत का कारण पूछा तो किसी ने दमा के रोगी होने की बात कही, तो वहीं किसी ने लकवा मार देने को मौत का कारण बताया.

Related Articles

Back to top button