देश
प्रजातंत्र का चीरहरण कर सत्ता की भूख मिटाना चाहती है BJP- MP कांग्रेस

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में विधायकों को बंधक बनाने और खरीद फरोख्त से मची सियासी हलचल के बीच कांग्रेस नेताओं ने यह मुद्दा संसद में उठाने की बात कही है। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, सुरजेवाला, विवेक तन्खा और रणदीप सिंह ने संसद के बाहर एक प्रेस बयान में कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी द्वारा विधायकों की ख़रीद फ़रोख़्त कर कमलनाथ सरकार को अस्थिर करने के दुस्साहस किया है।
बीजेपी ने लोकतंत्र को कुचलने के लिए धन बल का प्रयोग किया। लेकिन सत्ता की भूखी भाजपा हार गई और जनादेश जीत गया। बीजेपी द्वारा माफियायों से सांठगांठ करने एवं कालेधन का उपयोग कर लोकतंत्र को खरीदने की तमाम साजिश असफल हो चुकी है। हम यह मुद्दा लोकसभा में उठाएंगे। अब बीजेपी भारतीय प्रजातंत्र पर एक कलंक है।