ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
देश

छोटी कार में आए थे, रहते हैं शीशमहल में… अरविंद केजरीवाल पर राहुल गांधी का हमला

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को दिल्ली के पटपड़गंज में चुनावी रैली की. उन्होंने बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला. राहुल ने कहा, आरएसएस और बीजेपी भाई को भाई से लड़ाती है. वहीं अरविंद केजरीवाल के मन में जो भी आता है, कह देते हैं. जब सियासत में आए थे तो छोटी सी गाड़ी थी, कहा था नई तरीके की राजनीति करूंगा और दिल्ली को बदल दूंगा. एक बार बिजली के पोल पर चढ़ गए थे. जब गरीबों को उनकी जरूरत थी तब नहीं दिखे. जब दिल्ली में हिंसा हुई तब कहीं नहीं दिखे. साफ राजनीति का दावा करते थे और सबसे बड़ा शराब घोटाला दिल्ली में हुआ है. केजरीवाल शीशमहल में रहते हैं. ये सच्चाई है.

राहुल गांधी ने कहा, हमें नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है. हम नफरत का हिंदुस्तान नहीं चाहते हैं. हमें मोहब्बत की दुकान चाहिए. हमारी लड़ाई संविधान की है. बीजेपी ने साफ कहा था कि 400 पार, हम संविधान को बदल देंगे. उनके नेताओं ने कहा कि संविधान को हम बदलेंगे. नए संसद का उद्घाटन होता है तो पीएम मोदी कहते हैं कि राष्ट्रपति उसका उद्घाटन नहीं करेंगी.

संविधान सभी को एक समान मानता है

उन्होंने कहा, जबकि इस देश का संविधान सभी को एक समान मानता है. संविधान में लिखा हुआ है कि इस देश में किसी को नहीं डरना चाहिए. इसमें यह भी नहीं लिखा है कि एक ही अरबपति को सारा-सारा काम पकड़ा देना चाहिए. ये लोग एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाना चाहते हैं. ये आपके पैसे को आपकी जेब से निकालकर अरबपतियों को देना चाहते हैं.

मोहन भागवत पर बोला हमला

राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, कुछ दिन पहले उन्होंने कहा कि देश को आजादी मोदी के आने के बाद मिली. इसका मतलब मोहन भागवत ने संविधान, आंबेडकर जी का अपमान किया. वो कह रहे हैं जब राम मंदिर का उद्घाटन हुआ तब आजादी मिली.

मोदी जी कहते हैं वो वहां नहीं जाएंगी

राहुल गांधी ने कहा, राम मंदिर के उद्घाटन में किसी गरीब आदमी आपको नहीं दिखा होगा. हमारी राष्ट्रपति आदिवासी हैं, उनको वहां नहीं जाने दिया गया. नई पार्लियामेंट का उद्घाटन होता है, मोदी जी कहते हैं वो वहां नहीं जाएंगी. संविधान कहता है कि देश के सब लोग समान हैं. कोई कम नहीं है, कोई बड़ा छोटा नहीं है. हिंदुस्तान के सभी नागरिक एक समान हैं.

पीएम मोदी के खास मित्र हैं अडानी

राहुल गांधी ने कहा, ये डर फैलाने का लक्ष्य है. ये हिंदुस्तान का धन अरबपतियों के हवाले करना चाहते हैं. ये आपको लड़ाना चाहते हैं. जो आपका धन है, वो आपकी जेब से निकालकर अरबपतियों को देना चाहते हैं. अडानी, पीएम मोदी के खास मित्र हैं. ये करोड़ों रुपये हैं, असल में ये अडानी की कंपनी है, मगर कंट्रोल पीएम मोदी के हाथ में है.

अब नफरत फैलाने वालों को भगाना है

पटपड़गंज से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चौधरी ने भी जनसभा को संंबोधित किया. उन्होंने कहा किपटपड़गंज के लोगों ने शराब माफियाओं को भगा दिया और अब नफरत फैलाने वालों को भगाना है.पटपड़गंज में नफरत और मोहब्बत के बीच चुनाव है. मोहब्बत में वो ताकत है कि किसी का भी हृदय परिवर्तन किया जा सकता है.मुझे पूरा भरोसा है कि पटपड़गंज में मोहब्बत, कांग्रेस, कांग्रेस की विचारधारा और कांग्रेस के लोग जीतेंगे.

Related Articles

Back to top button