ब्रेकिंग
सुप्रीम कोर्ट का 'हथौड़ा': कोल इंडिया को फटकार— 10 साल तक क्यों भटकाया? दिव्यांग उम्मीदवार को तुरंत ... राहुल गांधी का बड़ा अलर्ट: 'AI छीन लेगा IT की नौकरियां और मैन्युफैक्चरिंग पर होगा चीन का राज', छात्र... ZP इलेक्शन 2026: महाराष्ट्र में पंचायत चुनावों की घोषणा, फरवरी के पहले हफ्ते में होगा सियासी 'दंगल' दिल्ली में फिर गूंजी लॉरेंस बिश्नोई के नाम की गोली: रंगदारी नहीं दी तो व्यापारी के घर पर ताबड़तोड़ फ... इंटरनेशनल क्रिमिनल बनाम पैरोल: सरकार ने अबू सलेम की 14 दिन की अर्जी का किया विरोध, सिर्फ 2 दिन की दी... Zepto स्टोर बना 'टॉर्चर रूम': डिलीवरी बॉय को दी गई घिनौनी सजा, बदसलूकी की तस्वीरें देख खौल उठेगा खून केक कटा और शुरू हुआ 'कट्टा': गोरखपुर में पवन सिंह के बर्थडे पर भारी हंगामा, पुलिस एक्शन से मची भगदड़ अयोध्या की राह पर राहुल गांधी: कांग्रेस सांसद का बड़ा दावा— राम लला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे 'जनन... बिजनौर में 'अनोखा भक्त': 48 घंटे से लगातार हनुमान मंदिर की परिक्रमा कर रहा कुत्ता, लोग मान रहे चमत्क... विराट का 'जूनियर' और रोहित का साथ: मैदान के बाहर कोहली का सबसे प्यारा संदेश, वीडियो सोशल मीडिया पर व...
पंजाब

‘मुझे नशा करना है बस छह गोली दे दो फिर मेरे साथ…’ युवती ने बताई जिस्मफिरोशी के धंधे की कहानी

पंजाब से एक झकझोर देने वाला सामने आया है. ईसे खां के मसीतां रोड की रहने वाली एक किशोरी ने बताया कि कैसे उसे नशे की लत लगाकर देह व्यापार में धकेल दिया गया. एक लड़की ने बताया कि कैसे उसे जिस्मफरोशी के धंधे में धकेल दिया. किशोरी ने जब बिना शर्म ये बातें कहीं तो वहां उपस्थित हर व्यक्ति के पांव के तले से जमीन खिसक गई.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, नशा विरोधी कमेटी कस्बे में गत दिवस मार्च निकाल रही थी. इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष सुखदीप सिंह ने मार्च के रास्ते में एक युवती नीचे बैठी खाना खाती दिखी. सुखदीप सिंह ने बताया कि युवती की हालत बेहद चिंताजनक थी. ऐसे में उससे बात करने के बाद उसके घर पहुंचाया गया. उन्होंने कहा कि जब युवती से बातचीत की तब उन्हें पता चला कि पिछले दो वर्ष से नशा करने की आदी हो चुकी है.

नशे की पूर्ति के लिए धंधा करने को है मजबूर

युवती ने बताया कि मनजीत कौर नामक एक महिला ने उसे नशे की इतनी बुरी लत लगा दी कि वो ये कहने लगी,’मुझे बस नशे के लिए छह कैप्सूल चाहिए और उसके बाद कोई मेरे साथ कोई कुछ भी करे, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.’ साथ ही बताया कि अब वह नशे की पूर्ति के लिए देह व्यापार करने को मजबूर है. साथ ही उसने दावा किया महिला के पास उसके जैसी कई कई युवतियां है, जिनसे वो जिस्मफरोशी का धंधा करवाती है.

कितनी होती है कमाई?

सुखदीप सिंह को युवती ने बताया कि पहले उसकी कमाई छह से सात सौ रुपये की होती थी, लेकिन अब बस तीन सौ रुपये होती है. ऐसे में इसका आधा हिस्सा डेढ़ सौ रुपये उसे मिलता है, जिससे सिर्फ नशे की पूर्ति हो पाती है. युवती ने बताया कि राज्य की अनाज मंडी में कुछ ऐसे तंबू हैं, जहां नशा कराया जाता है और फिर जिस्म की बोली लगाई जाती है. युवती ने बताया कि जब उसे कैप्सूल नहीं मिलता है तो वह सरकारी अस्पताल से मिलने वाली बुपरीमार्फिन गोली पानी में मिलाकर इंजेक्शन लगा लेती है. किशोरी के अनुसार वह 17 वर्ष की है, उसकी एक बहन और भाई भी है. उसके पिता की मौत हो चुकी है.

नशा छुड़ाओ केंद्र में करवाया गया भर्ती

नशा विरोधी कमेटी ने किशोरी को थाने ले जाकर मामले की शिकायत दर्ज करा दी गई है. साथ ही युवती को जनेर गांव के नशा छुड़ाओ केंद्र में भर्ती भी करवा दिया गया. पुलिस का कहना है कि वह इस पर रोक लगाएगी और जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button