ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...
मनोरंजन

प्रियंका चोपड़ा ने भाई की संगीत में स्टेज पर लगाई आग, इन गानों पर दी तगड़ी परफॉर्मेंस

प्रियंका चोपड़ा वैसे तो अक्सर ही सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं, लेकिन इधर बीच एक्ट्रेस अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस अपने भाई की संगीत फंक्शन को एंजॉय करती नजर आई हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी होने वाली भाभी नीलम उपाध्याय के साथ जमकर मस्ती करती दिख रही हैं. केवल प्रियंका ही नहीं बल्कि उनके पति निक जोनस और घर के बाकी सदस्य भी साथ में डांस करते नजर आ रहे हैं.

प्रियंका चोपड़ा, भाई सिद्धार्थ की संगीत फंक्शन में ब्लू कलर के आउटफिट में काफी खूबसूरत दिख रही हैं. साथ ही निक ने भी उनके कपड़ों के साथ कॉर्डिनेट करके अपना भी आउटफिट पहना है. जहां प्रियंका भी के साथ बॉलीवुड के गानों पर झूमती दिख रही हैं, तो वहीं निक भी अपने गानों से लोगों को इंप्रेस करने में कसर नहीं छोड़ रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा और निक की परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा धूम मचा रहा है.

निक की परफॉर्मेंस ने बांधा समां

एक वीडियो में प्रियंका निक के गानों पर खुलकर डांस करती दिख रही हैं. फंक्शन के दौरान निक स्टेज पर फुल रॉकस्टार मोड पर नजर आ रहे हैं. वहीं प्रियंका ने कई गानों पर परफॉर्म किया है, जिसमें उनकी फिल्म ‘7 खून माफ’ का गाना ‘डार्लिंग’, शाहिद कपूर की फिल्म ‘दिल मांगे मोर’ का टाइटल ट्रैक, ‘कमीने’ फिल्म का गाना ‘धन ते नान’ और फिल्म ‘ब्राइड एंड प्रिज्युडिस’ का गाना ‘बल्ले बल्ले’ शामिल हैं.

भाई-भाभी के साथ किया डांस

शादी के फंक्शन से लगातार फोटोज और वीडियो सामने आ रहे हैं, जिन्हें फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. इससे पहले हल्दी सेरेमनी का वीडियो भी वायरल हो रहा था, जिसमें एक्ट्रेस अपने भाई और भाभी के साथ ठुमके लगाती दिख रही थीं. हल्दी सेरेमनी में एक्ट्रेस के साथ ही साथ घर के बाकी सदस्य भी ट्रेडिशनल लुक में दिख रहे थे. इस दौरान एक्ट्रेस ने शाहरुख खान के गाने छैया छैया पर डांस करती दिखीं, जिसका वीडियो काफी कर्कुलेट हो रहा है.

Related Articles

Back to top button