ब्रेकिंग
पेंशन का महाघोटाला: बरेली में एक शख्स 3 बार मरा, 3 पत्नियों को मिली विधवा पेंशन, जांच में खुली विभाग... दिल्ली में गुलाबी ठंडक की दस्तक, लेकिन हवा होगी ज़हरीली! यूपी-बिहार में गिरेगा पारा, इन 10 राज्यों मे... दिल्ली में हाहाकार! त्योहारी रश के कारण सड़कों पर रेंगती रही रफ्तार, यात्री घंटों जाम में फंसे हाईवे पर हाहाकार: बस ने ईको वैन को रौंदा, वैन के उड़े परखच्चे, पीलीभीत के तीन युवकों ने तोड़ा दम, 10... पठान ने की मस्जिद की तारीफ़, BJP ने किया 'करेक्शन': 'अदीना मस्जिद' को 'आदिनाथ मंदिर' बताने पर सियासी... पंजाब में बड़ा रेल हादसा टला: शॉर्ट सर्किट से लगी गरीब रथ की AC बोगी में आग, लोको पायलट की सूझबूझ से... जीतने की गारंटी या राजनीतिक मजबूरी? दलों ने क्यों काटा मुस्लिम नेताओं का टिकट, क्या ध्रुवीकरण है वजह... छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को दीपावली गिफ्ट, 17-18 अक्टूबर को वेतन, दैनिक वेतनभोगियों को भी भुगतान जैसलमेर हादसा: 'मानक ताक पर रखकर बनी थी बस', जांच कमेटी ने माना- इमरजेंसी गेट के सामने लगाई गई थी सी... 'कांतारा चैप्टर 1' ने किया गर्दा! 15 दिन में वर्ल्डवाइड ₹679 करोड़ पार, विक्की कौशल की 'छावा' से महज...
पंजाब

पंजाब में एक और परिवार से विदेश भेजने के नाम पर ठगी, Agents ने कही ये बात

विदेश भेजने के नाम पर ट्रैवल एजेंटों द्वारा धोखाधड़ी के कई मामले सामने आए हैं। ऐसा ही एक मामला गुरदासपुर से सामने आया है, जहां दो ट्रैवल एजेंटों पर एक दंपत्ति को इंग्लैंड भेजने के नाम पर 22 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगा है। पुलिस ने दोनों ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है, जबकि ट्रैवल एजेंटों का कहना है कि उन्होंने दंपती को वर्क परमिट पर इंग्लैंड भेजा था। यह परिवार अभी भी इंग्लैंड में रह रहा है और काम कर रहा है, लेकिन उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया है।

पीड़ित परिवार का आरोप है कि एजेंट ने उनकी बहू और बेटे से तीन साल का वर्क परमिट और इंग्लैंड में नौकरी दिलाने के नाम पर 22 लाख रुपये ले लिए, लेकिन वहां जाने पर पता चला कि जिस कंपनी में उनकी बहू को नौकरी दिलाई गई थी, उसका कोई ऑफिस ही नहीं है। शिकायतकर्ता कमलजीत सिंह के अनुसार जब एजेंट से पूछा गया तो उसने बताया कि 22 लाख में सिर्फ इंग्लैंड भेजने की बात हुई थी। पीड़ित का कहना है कि उसका बेटा और बहू एक परिचित की मदद से इंग्लैंड में रह रहे हैं और काम की तलाश कर रहे हैं। उन्हें कम समय के लिए काम मिलता है और उन्हें बार-बार घर से पैसा भेजना पड़ रहा है।

वहीं, जब इस मामले को लेकर ट्रैवल एजेंट भगवती प्रसाद और अर्जन शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि परिवार उन पर झूठे आरोप लगा रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों पति-पत्नी को वर्क परमिट पर इंग्लैंड भेजा गया था, उनके वीजा भी पूरी तरह से असली थे और अब दोनों वहां काम कर रहे हैं। यदि उनका वीजा या कंपनी फर्जी होती तो ब्रिटिश सरकार उन्हें वापिस भेज देती। ट्रैवल एजेंट ने कहा कि परिवार झूठा आरोप लगा रहा है कि वह एक फर्जी कंपनी थी लेकिन कंपनी को वहां की सरकार ने बंद कर दिया है। इस तरह से कई अन्य युवा भी फंसे हुए हैं, जिन्हें अब सैट करवाया है। वहीं, थाना सिटी गुरदासपुर के एस.एच.ओ. गुरमीत सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच उच्च अधिकारियों द्वारा की गई है। इसके बाद ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button