पंजाब
Ludhiana के कारोबारी से करोड़ों का Fraud, पढ़ें पूरा मामला

जिले में करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। 1 करोड़ 51 लाख का सामान लेकर समय पर पैसे न देकर धोखाधड़ी और अमानत में ख्यानत करने के आरोप में थाना डिवीजन नं. 6 की पुलिस ने जांच के बाद केस दर्ज कर लिया है।
आरोपी की पहचान परसन गुप्ता निवासी फोकल प्वाइंट के रुप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में रजनीश गोयल निवासी टैगोर नगर, सिविल लाइन ने बताया कि उसका ओसवाल रोड़, मिल्लगंज में कारोबार है। उक्त आरोपी ने विभिन्न समय पर उनसे सामान खरीदा और बनती रकम अदा करने की बजाए टाल मटोल करने लग पड़ा।