ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
उत्तरप्रदेश

न चोरी-न लूट, तोड़ा भी नहीं…कैसे एटीएम से गायब हो गए लाखों रुपये? पता लगा तो पुलिस के उड़े होश

उत्तर प्रदेश के मेरठ के गांधी बाग के सब एरिया कैंटीन परिसर स्थित दो ATM से लाखों रुपये गायब कर दिए गए. हैरानी की बात ये है कि एटीएम से इतनी बड़ी रकम बिना एटीएम को तोड़े और बिना एटीएम के खोले ही गायब कर दी गई. ये पैसा भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के दो ATM से गायब किया गया था. शुरुआत में पुलिस को लूट की घटना लग रही थी, लेकिन फिर जो सच सामने आया उससे सब हैरान रह गए.

इतनी बड़ी रकम और किसी ने नहीं बल्कि एटीएम में पैसे लोड करने वाली सिक्योर वैल्यू कंपनी के कस्टोडियन ने ही गायब की थी, यानी जो शख्स ATM में पैसा डालता है. उसी ने पैसा गबन कर लिया था. पैसा डालने वाला ही लूटेरा निकला. उसने ही अपने एक साथी के साथ मिलकर ये गबन किया. कस्टोडियन ने शातिर तरीके से ATM के पासवर्ड से लॉक खोलकर ये पैसे निकाल लिए.

35.47 लाख रुपये निकाले

इसके बाद उसने SBI के ATM से 35.47 लाख रुपये निकालकर बैंक ऑफ बड़ौदा के ATM में जमा कर दिए. हालांकि अब कस्टोडियन को गिरफ्तार कर लिया गया है और बैंक ऑफ बड़ौदा में डाली गई रकम को भी सीज कर दिया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और सबूतों के आधार पर सिक्योर वैल्यू कंपनी के कस्टोडियन को गिरफ्तार किया.

14 लाख रुपये बरामद किए

कस्टोडियन का नाम शुभांशु शर्मा है, जो हापुड़ का रहने वाला है. उसके साथी को भी गिरफ्तार किया गया है, जो मेरठ का ही रहने वाला है. पुलिस ने शुभांशु के पास से 14 लाख रुपये बरामद किए हैं. सब एरिया कैंटीन परिसर स्थित एसबीआई और उमराव एन्क्लेव स्थित गुरुद्वारा के पास स्थित एटीएम से निकाले गए 35.47 लाख रुपये शुभांशु ने बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में डाले थे.

दो लोगों को किया गिरफ्तार

अब ने पुलिस ने बैंक ऑफ बड़ौदा में 35.47 लाख रुपये सीज कर दिया है. साथ ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब दोनों गिरफ्तार बैंक अधिकारियों से पूछताछ कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उन्होंने और कितने रुपये गबन किए हैं. इसके साथ ही ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन ATM के अलावा किसी और ATM में तो इस तरह से पैसे गबन नहीं किए गए हैं.

Related Articles

Back to top button