पंजाब
हो गया बड़ा ऐलान, पंजाब में इस दिन तक नहीं होगी Registry

पंजाब भर के रेवेन्यू अफसरों द्वारा हड़ताल का ऐलान किया गया है। इसके चलते आज सुबह से तहसीलों में कामकाज ठप्प है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इसी बीच लुधियाना में रेवेन्यू अफसरों की मीटिंग के बाद बड़ा फैसला लिया गया है। एसोसिएशन ने ऐलान किया है कि पंजाब में शुक्रवार कर रजिस्ट्री नहीं की जाएगी। वहीं अगला फैसला सरकार से मीटिंग के बाद लिया जाएगा।
इस दौरान तहसीलों में आए लोग परेशान हो रहे हैं और बिना काम करवाए वापिस मुड़ रहे हैं। तहसीलों में रजिस्ट्री और इंतकाल का कोई काम नहीं हो रहा है। गौरतलब है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई मुहिम के तहत कुछ दिन पहले तहसीलदार को विजिलेंस ने गिरफ्तार किया था, जिसके चलते पंजाब भर के रेवेन्यू अधिकारियों ने हड़ताल का ऐलान किया।