पंजाब के डेरे से आई बड़ी खबर, मौके पर एक की मौत, गरमाया माहौल

पंजाब के डेरे में अचानक माहौल गरमा गया और मौके पर गोलियां भी चली। जानकारी के अनुसार अमृतसर के हलका राजासांसी के गांव भीलोवाल पक्का बठिंडियां के डेरे पर युवकों द्वारा लूट की नीयत से हमला किया गया। वारदात में नाकाम हुए आरोपियों ने गोलियां चला दी। इसके बाद डेरे में रहने वाले 2 भाइयों ने लाइसेंसी पिस्तौल से जवाबी फायरिंग की। इस दौरान एक लुटेरे की मौके पर मौत हो गई व डेरे का एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया। इस घटना के बाद मौके पर माहौल गरमा गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए जुगराज सिंह ने बताया कि वह और उसका भाई डेरे में रहते हैं। इस दौरान लुटेरे सेंध लगा रहे थे। वह आवाज सुनकर जब बाहर गए तो लुटेरों ने गोलियां चला दीं जो उसके भाई को लगी। उन्होंने बचाव में अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से गोलियां चलाई और गोली लगने से एक लुटेरे की मौत हो गई। पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है।