ब्रेकिंग
मालिक ने डॉगी का बनाया आधार कार्ड, तस्वीरें सोशल मीडियो पर वायरल, यूजर बोले- टॉमी भैया तो… सड़क पर खड़ी थी खून से सनी लावारिस स्कूटी, अंधेरे में धब्बों का पीछा करते हुए तालाब तक पहुंचे लोग, म... मुरादाबाद: बार में अचानक चलने लगे लात-घूंसे, हुई फायरिंग… स्टाफ और लोगों में खूब हुई मारपीट भांजी की सगाई से इतना बौखलाया, इंजेक्शन में भरा तेजाब, खिड़की से स्प्रे कर जला दिया चेहरा… इस बात से... दरभंगा: प्यार, शादी और कत्ल! लव मैरेज के बाद पत्नी पर हुआ बेवफाई का शक, कैंची से गोदकर की हत्या पत्नी से अचानक मिलने पहुंचा कांस्टेबल, दरवाजा था अंदर से बंद, बोली- मैं नहीं खोलूंगी; पति ने बुला ली... सितंबर में आफत वाली बारिश! बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने का अलर्ट, 6 राज्यों के कई जिलों में स्कूल बंद…... 27 छक्के बरसे… विराट कोहली के चेले ने 38 गेंदों में मचाया कोहराम, 308 की स्ट्राइक रेट से रिंकू सिंह ... गणपति के दर्शन के लिए पंडाल पहुंची ऐश्वर्या-आराध्या, हेयरस्टाइल देख लोग करने लगे ट्रोल बप्पा को विदा करने का समय करीब, इस दिन होगा गणपति विसर्जन, जानें शुभ मुहूर्त और परंपराएं
लाइफ स्टाइल

पलकों को नेचुरली बढ़ाने के लिए ट्राई करें ये होम रेमेडीज, नहीं पड़ेगी फेक आईलैशेस की जरूरत

पलके हमारे चेहरे का एक अहम हिस्सा होती हैं. सभी की पलकों का साइज अलग-अलग होता है. वहीं कुछ महिलाओं की पलके तो काफी हल्की होती हैं, जिसकी वजह से किसी पार्टी या वेडिंग फंक्शन में जाने के लिए उन्हें फेक आईलैशेस की जरूरत पड़ती है. ताकि उनका मेकअप और आंखें इंहेंस हो सके. लेकिन लंबे समय तक फेक आईलैशेस और एक्सटेंशन का इस्तेमाल करने से नेचुरल पलकों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

अगर आप नेचुरल तरीके से अपनी पलकें घनी और लंबी बनाना चाहते हैं, तो कुछ घरेलू उपाय आपकी मदद कर सकते हैं. ये न सिर्फ आपकी आईलैश ग्रोथ को बढ़ाएंगे, बल्कि पलकों को मजबूत और हेल्दी भी बनाएंगे. तो चलिए जानते हैं पलकों को लंबा और घना बनाने वाली कुछ ईजी होम रेमेडीज

1. कैस्टर ऑयल

कैस्टर ऑयल में राइसिनोलिक एसिड और विटामिन E मौजूद होता है, जो पलकों की जड़ों को पोषण देता है और उन्हें घना बनाता है. अगर आप भी अपनी पलकों को घना बनाना चाहती हैं तो रात में सोने से पहले रुई या मस्कारा ब्रश की मदद से कैस्टर ऑयल को पलकों पर लगाएं और सो जाएं. सुबह हल्के गुनगुने पानी से धो लें. लगातार 3-4 हफ्तों तक इस्तेमाल करने से फर्क दिखने लगेगा.

2. नारियल तेल

नारियल का तेल पलकों की नमी बनाए रखता है और उन्हें टूटने से बचाता है. अगर आप पलकों की मजबूती चाहती हैं तो नारियल तेल का इस्तेमाल करें. साफ उंगलियों या ब्रश से थोड़ा सा नारियल तेल पलकों पर लगाएं. रातभर लगा रहने दें और सुबह धो लें.

3. एलोवेरा जेल

पलकों को बढ़ाने के लिए एलोवेरा भी एक अच्छा ऑप्शन है. एलोवेरा में मौजूद विटामिन और मिनरल्स पलकों की ग्रोथ को बढ़ाते हैं और उन्हें मजबूत बनाते हैं. इसके लिए आप फ्रेश एलोवेरा जेल लें और ब्रश की मदद से पलकों पर लगा. 20-25 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें. रोजाना लगाने से आपको बेहतर रिजल्ट मिलेंगे.

4. ग्रीन टी

ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट्स और फ्लेवोनोइड्स होते हैं, जो पलकों की ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करते हैं. ग्रीन टी को ठंडा कर लें और रुई की मदद से पलकों पर लगाएं. इसे 15-20 मिनट तक रहने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें. इसे लगाने के कुछ दिनों के बाद ही आपको अपनी पलकों में असर दिखने लगेगा.

5. विटामिन E ऑयल

विटामिन E ऑयल आईलैश हेयर फॉलिकल्स को मजबूत बनाता है और उन्हें जल्दी बढ़ाने में मदद करता है. अपनी पलकों को घना और लंबा बनाने के लिए आप विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए विटामिन E कैप्सूल को तोड़कर उसका तेल निकालें इसे हल्के हाथों से पलकों पर लगाएं और रातभर छोड़ दें.

Related Articles

Back to top button