मध्यप्रदेश
लड्डू गोपाल के भरोसे चलती है मिठाई की दुकान…न कोई मालिक, न कैशियर और न सेल्समैन

जबलपुर। लड्डू गोपाल मिठाई की दुकान ने विश्वास और ईमानदारी की एक अनोखी मिसाल पेश की है। जिसकी चर्चा इन दिनों दूर तक है। इसमें न कोई सेल्समैन है, न ही कोई कैशियर। ये पूरी दुकान भगवान भरोसे चल रही है।
आधुनिक दौर में सहसा विश्वास करना जब किसी पर मुश्किल होता है तब नेपियर टाउन में एक ऐसी दुकान है जो पूरी तरह से विश्वास और ईमानदारी पर टिकी हुई है। इस दुकान का न कोई मालिक है, न कोई कैशियर. यह पूरी तरह से भगवान के भरोसे चल रही है। यहां आने वाला हर ग्राहक अपनी जरूरत के अनुसार मिठाई उठाता है और पूरी ईमानदारी से रुपये रखकर चला जाता है।