देश
#Covid19- दिल्ली में 50 से ज्यादा लोगों के जुटने पर पाबंदी, 31 मार्च तक पार्क बंद: केजरीवाल

नई दिल्लीः कोरोना वायरस (Covid-19) के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने लोगों से सावधानियां बरतने की अपील की है। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि 31 मार्च तक दिल्ली में सभी पार्क बंद रहेंगे। साथ ही एक साथ 50 लोगों के जुटने पर पाबंदी होगी।
केजरीवाल ने लोगों से अपील की कि हो सके तो शादी की तारीख को आगे बढ़ा दिया जाए। दिल्ली सीएम ने अपील की कि कोरोना से पीड़ित व्यक्ति अन्य स्व्स्थ लोगों से मेलजोल न बढ़ाएं और ठीक होने तक खुद को सबसे अलग रखें। बता दें कि दिल्ली में कोरोना के 7 केस सामने आए हैं और वायरस से एक की मौत भी हुई है।






