ब्रेकिंग
RSS के 100 साल पूरे, संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी; क्या-क्या बदलेगा? तेजाब हमले के बाद 16 साल की लड़ाई, आखिर क्यों बरी हो गए शाहीन के आरोपी? क्रिस्मस के दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, नहीं होगा सोना-चांदी का कारोबार, ये रही 2026 की हॉलिडे लिस्ट वरदान नहीं, मुसीबत भी बन सकता है AI! इन सलाहों से रखें दूरी कम बजट में क्रिसमस सेलिब्रेशन, इन यूनिक तरीकों से बच्चे होंगे खुश उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर… जानें कैसा रहेगा आज तीनों पहाड़ी राज्यों का मौसम इंद्रेश उपाध्याय ने खत्म किया विवाद: यादव समाज की नाराजगी के बाद जारी किया माफीनामा, सफाई में दी अपन... कर्नाटक में 'मौत का सफर': ट्रक से टकराते ही आग का गोला बनी स्लीपर बस, 9 यात्री जिंदा जले पीएम मोदी का क्रिसमस संदेश: पवित्र प्रार्थना सभा में शिरकत की, ईसाई समुदाय को दीं प्रभु यीशु के जन्म... अब सिर्फ चेहरा नहीं, रणनीतिकार भी": नए साल में कांग्रेस का पावर बैलेंस बदलेगा, प्रियंका गांधी के पास...
मध्यप्रदेश

घर से अचानक गायब हुई लड़की, अगले दिन दुल्हन के लिबास में बनाया Video, घर वालों को दी वार्निंग

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक लड़की घर से अचानक गायब हो गई. परिजन परेशान होकर उसे ढूंढने लगे. लड़की का कुछ भी पता न लग सका. इस बीच परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी. तभी एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसे देख परिजन सदमे में चले गए. दरअसल, लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड से लव मैरिज कर ली थी. इस वीडियो में लड़की ने अपने ही घर वालों को खूब कोसा और कहा- मेरा पीछा मत करना. आप मेरे लिए मर चुके हो.

वीडियो देख घर वालों को यकीन ही नहीं हो पा रहा है कि ये उन्हीं की बेटी है, जो उनके खिलाफ ये सब कह रही है. मामला शिवपुरी-खनियाधाना थानाक्षेत्र के एक कस्बे का है. यहां शुक्रवार को एक युवती घर से बिन बताए कहीं चली गई. बेटी घर न लौटी तो परिजन परेशान हो उठे. दोस्तों-रिश्तेदारों, सभी से पूछा कि क्या उनकी बेटी का उन्हें कुछ पता है? हर जगह से बस यही जवाब मिला- नहीं, वो हमारे यहां तो नहीं आई.

थक-हारकर लाचार माता-पिता थाने पहुंचे. बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. बोले- साहब हमारी बेटी को ढूंढ दीजिए. पुलिस भी FIR दर्ज कर लड़की की तलाश में जुट गई. लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ.

यह वीडियो उसी लड़की का था, जो घर से भागी थी. दरअसल, गायब हुई युवती ने शनिवार को ग्वालियर के आर्य समाज संस्कृति संस्थान में अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली थी. उसने शादी के बाद अपने स्वजनों के नाम संदेश देते हुए वीडियो बहुप्रसारित किया. कहा- परिवार वाले मेरे लिए मर चुके हैं, अब हमारा पीछा छोड़ दें.

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, खनियाधाना निवासी नैना पुत्री बल्लू साहू उम्र 20 साल व चंद्रशेखर पुत्र बद्रीप्रसाद सेन निवासी खनियांधाना के बीच छह साल से प्रेम संबंध चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे, परंतु नैना के स्वजन इस शादी के लिए तैयार नहीं थे. इसी के चलते नैना व चंद्रशेखर शुक्रवार को घर से बिना बताए कहीं चले गए. नैना के स्वजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज करवाई. इसी क्रम में शनिवार की दोपहर एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें नैना और चंद्रशेखर शादी करते हुए नजर आ रहे हैं.

‘जिसके साथ रहना है, उसी के साथ रहूंगी’

इसी क्रम में नैना ने भी एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला, जिसमें वह कह रही है कि मुझे शादी करनी थी, मैंने कर ली. अब मेरा घर वालों से कोई रिश्ता नहीं है रहा. घर वाले मेरे लिए मर चुके हैं, मैं उनके लिए मर चुकी हूं. अब हम दोनों का पीछा न करें, मैंने शादी कर ली है. मुझे जिसके साथ रहना है, मैं उसके साथ हूं और उसी के साथ रहूंगी. यह मामला जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Related Articles

Back to top button