ब्रेकिंग
*मुख्यमंत्री की ओर से गुरदासपुर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का तूफानी दौरा* ऑपरेशन महादेव ने संतुष्टि को आत्मविश्वास में बदला… जवानों को सम्मानित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने... दिल्ली से लेकर केरल तक बरसेंगे मेघ, पहाड़ों पर बारिश से तबाही… जानें UP-बिहार का हाल महाराष्ट्र: विरार में बड़ा हादसा, चार मंजिला रिहायशी इमारत का एक हिस्सा ढहा, 2 की मौत, कई घायल गाजियाबाद: GDA फ्लैट की छत गिरी, सो रहा परिवार मलबे में दबा, 5 जख्मी ‘बॉयफ्रेंड नहीं आया तो कूद जाऊंगी…’, बिजली के टॉवर पर 100 फीट ऊपर तक जा चढ़ी लड़की, फिर देने लगी धमक... No Helmet No Fuel! UP में अब सिर्फ हेलमेट लगाने वालों को ही मिलेगा पेट्रोल 5वीं कक्षा की छात्रा ने स्कूल में की आत्मदाह की कोशिश, बाथरूम में गई और खुद पर छिड़का कैरोसिन, फिर ल... दीवाली-छठ के मौके पर टिकट की टेंशन नहीं, बिहार सरकार चलाएगी बसें… दिल्ली-हरियाणा और UP से यात्रा होग... 55 साल की महिला ने 17वीं संतान को दिया जन्म, 5 बच्चों की हो चुकी हैं शादियां, डॉक्टर बोले- नसबंदी के...
छत्तीसगढ़

सुशासन तिहार समस्याओं के निदान और लोगों की उम्मीदों एवं आकांक्षाओं को पूरा करने की बेहतरीन पहल

राजनांदगांव। सुशासन तिहार जनमानस की उम्मीदों एवं आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की बेहतरीन पहल है। जिसमें लोकतंत्र एक अलग स्वरूप में अभिव्यक्त हुआ है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के आव्हान पर जनसामान्य में अपनी समस्याओं के समाधान के प्रति जज्बा दिखाई दे रहा है। जिले में सुशासन तिहार 2025 का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिले में प्रथम चरण में 8 अप्रैल 2025 से 11 अप्रैल 2025 तक नगर निगम राजनांदगांव अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु कुल 20 हितग्राहियों द्वारा आवेदन प्राप्त हुये हैं। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना अंतर्गत प्राप्त 20 आवेदनों में से 4 हितग्राही गिरिश कुमार ठक्कर, रायकंवर जैन, कुन्ती यादव एवं शांति यादव की उम्र 70 वर्ष से अधिक है।

इसलिए शासन द्वारा संचालित आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अतंर्गत 70 वर्ष या 70 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन किया जाना है, जिसके तहत सभी चार हितग्राहियों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन कर प्रदाय किया गया। राजनांदगांव शहर के जमात पारा निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग गिरिश कुमार ठक्कर ने आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन होने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि सरकार की इस पहल से वरिष्ठजनों को राहत मिली है और वे नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। उन्होंने सरकार की इस पहल के लिए शासन-प्रशासन को धन्यवाद दिया। गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सक्रियतापूर्वक सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जा रहा है।

सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त 16 आवेदनों में से 12 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड पंजीयन कर प्रदाय किया गया। शेष 4 हितग्राहियों में से दो हितग्राही केशव लालवानी एवं भारती लालवानी की उम्र 70 वर्ष से कम है और राशन कार्ड नहीं बना है। इसलिए पत्र के माध्यम से दोनों हितग्राहियों को राशन कार्ड बनवाने हेतु अनुरोध किया गया हैं, जिससे राशन कार्ड बनाने के बाद दोनों हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन कर प्रदाय किया जा सके। शेष दो हितग्राही से दूरभाष पर चर्चा करने पर ज्ञात हुआ कि वह अभी राजनांदगांव से बाहर हैं, इसलिए दोनों हितग्राहियों का राजनांदगांव आने के उपरांत तत्काल आयुष्मान कार्ड पंजीयन कर प्रदान किया जाएगा। इस प्रकार सुशासन तिहार 2025 के तहत प्रथम चरण 8 अप्रैल 2025 से 11 अप्रैल 2025 तक नगर निगम राजनांदगांव अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु प्राप्त कुल 20 आवेदनों में से 16 आवेदकों का आयुष्मान कार्ड व आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन कर तत्काल प्रदाय किया गया।

Related Articles

Back to top button