ब्रेकिंग
राष्ट्रपति ने दी मंजूरी: जस्टिस सूर्यकांत देश के अगले मुख्य न्यायाधीश नियुक्त, 24 नवंबर को शपथ ग्रहण... दिल्ली दंगा: सत्ता परिवर्तन की 'खूनी साज़िश'! पुलिस के खुलासे ने राजनीतिक गलियारों में मचाया हड़कंप संजय सिंह ने BJP को घेरा: 'छठ पूजा में रुकावट डालने वालों का झूठ अब बेनकाब, छठी मैया से माफ़ी माँगे भ... बिहार चुनाव हुआ खूनी! मोकामा में जन सुराज पार्टी के समर्थक की गोली मारकर हत्या, चुनावी हिंसा भड़काने... फैन्स की धड़कनें तेज! भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल पर संकट के बादल, क्या 'रिजर्व डे' ही बचाएगा महामुका... रणवीर सिंह को सीधी चुनौती! ‘धुरंधर’ से भिड़ने वाले साउथ सुपरस्टार ने चला बड़ा दाँव, क्या बॉलीवुड एक्टर... साजिश का सनसनीखेज खुलासा! अलीगढ़ में मंदिरों पर 'I love Mohammad' लिखने वाले निकले हिंदू युवक, 4 गिर... मुंबई में घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा: RA स्टूडियो में बच्चों को बंधक बनाने वाले सनकी आरोपी का पुलि... TikTok विवाद सुलझाने की अंतिम कोशिश? बैन हटाने के लिए चीन ने तैयार किया 'बड़ा प्रस्ताव', जल्द हो सकती... जीवन में चाहिए अपार सफलता? आज से ही ब्रह्म मुहूर्त में उठना शुरू करें, जानिए 3 काम जो आपकी किस्मत बद...
हिमाचल प्रदेश

संसद का विशेष सत्र बुलाए सरकार… पहलगाम आतंकी हमले पर जवाब देने के लिए विपक्ष की मांग

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जहां एक तरफ लगातार कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष सरकार के साथ आतंकवाद के खिलाफ हर एक्शन में साथ देने की बात कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ पूरा विपक्ष इस घटना को लेकर अब सरकार को खुले मंच पर घेरने की रणनीति पर भी काम कर रहा है. ये जानकारी सूत्रों ने दी है, जिनका कहना है कि कांग्रेस सभी पार्टियों को इस बात को लेकर लामबंद कर रही है कि पहलगाम में हुई आतंकी घटना पर संसद का विशेष सत्र बुलाने को लेकर सरकार पर बड़ा दबाव बनाया जा सके. साथ ही सरकार को इस घटना के लिए सवालों के कठघरे में खड़ा कर दबाव बनाया जा सके. इस बाबत सीपीआई के राज्यसभा सांसद संदोष कुमार ने संसदीय कार्य मंत्री को पत्र भी लिखा है.

सूत्रों का कहना है कि सरकार को कठघरे में खड़ा करने के साथ ही इस हमले में शामिल आतंकियों से निपटने के लिए आखिर सरकार क्या कदम उठाने जा रही है? इसका जवाब भी सरकार से लिया जा सके. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस ने इसके लिए तमाम विपक्षी पार्टी के नेताओं से मिलकर उन्हें साथ लाने की कोशिश भी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि जल्द ही कांग्रेस केंद्र सरकार को संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग को लेकर एक आधिकारिक पत्र भी लिख सकती है.

कांग्रेस सासंद तारीक अनवर का बयान

इसमें उन सभी विपक्षी दलों का जिक्र किया जाएगा जो इस मांग में कांग्रेस के साथ आने के लिए तैयार हैं. कांग्रेस की पहलगाम आतंकी घटना को लेकर विशेष सत्र बुलाने की मांग की इस चर्चा पर कांग्रेस सासंद तारीक अनवर ने कहा कि मेरी व्यक्तिगत राय है कि सत्र बुलाना चाहिए और इसलिए बुलाना चाहिए क्योंकि जो ये घटना हुई है, जिसमें बेगुनाहों की जान गई है उसके बाद सरकार का जो रवैया है वो काफी उदासीन है.

राज्यसभा सांसद संदोष कुमार का पत्र

संसद का विशेष सत्र बुलाने के लिए सीपीआई के राज्यसभा सांसद संदोष कुमार ने संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू को पत्र भी लिखा है. इसमें उन्होंने कहा कि मैं भारी मन से आपको ये पत्र लिख रहा हू. पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से बहुत दुखी हूं. इस घटना ने न केवल पीड़ितों और उनके परिजनों को भारी दुख पहुंचाया है बल्कि देश की अंतरात्मा को भी झकझोर दिया है. इन कठिन समय में ये जरूरी है कि हमारी संसद लोगों की आवाज, एकजुटता के साथ हमारे गहरे दुख को व्यक्त करने, पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने और आतंकवाद के खिलाफ देश के अडिग संकल्प को दोहराने के लिए एक साथ आए.

मुझे पूरा विश्वास है: संदोष कुमार

उन्होंने कहा, मैं आपसे जल्द से जल्द संसद का विशेष सत्र बुलाने पर विचार करने का आग्रह करता हूं. इस तरह के सत्र में विभिन्न दलों के सदस्य एक स्वर में एकत्रित होकर इस क्षति पर शोक व्यक्त कर सकेंगे, देश की इच्छा व्यक्त कर सकेंगे और ये संदेश दे सकेंगे कि भारत उन लोगों के खिलाफ एकजुट और दृढ़ है जो आतंकवाद से हमें नुकसान पहुंचाना चाहते हैं. संसद को राजनीतिक विभाजन से ऊपर उठकर लोगों की भावना और आकांक्षाओं को मूर्त रूप देना चाहिए. मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी संसद जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए उठ खड़ी होगी और अपने लोगों और दुनिया को इस दुख की घड़ी में देश की एकता दिखाएगी.

Related Articles

Back to top button