मनोरंजन
बैकलेस साटन मैक्सी ड्रेस में मौनी का गाॅर्जियस लुक, झूले पर लेट यूं दिए पोज

मुंबई: देश में फैल रहे कोरोना वायरस ने आम हो या खास, सबकी जिंदगी पर बुरी तरह से प्रभाव डाला है। फिल्म की शूटिंग बंद हैं, जिस वजह से स्टार्स घर पर बैठने को मजबूर हैं। इस दौरान कोई डॉक्टर की सलाह पर तो खुद से आइसोलेशन कर रहा है। वहीं एक्ट्रेस मौनी राॅय घर पर बैठ जरदस्त फोटोशूट करवा रही हैं। इस फोटोशूट की तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। लुक की बात करें तो मौनी ब्लू कलर की बैकलेस साटन मैक्सी ड्रेस दिख रही हैं। इस ड्रेस में एक्ट्रेस काफी हाॅट दिख रही हैं। मौनी ने अपने लुक को मिनिमल मेकअप और बन से कंप्लीट किया है। एक्ट्रेस कभी सोफे पर तो कभी झूले पर लेट कातिलाना अंदाज में पोज दे रही हैं। मौनी की इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।