ब्रेकिंग
मोदीनगर आयुर्वेदिक हेल्थ सेंटर में अयोध्या की तर्ज पर भव्य मंदिर निर्माण, प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे... मेधा पाटकर को SC से नहीं मिली राहत, दोषसिद्धि को रखा बरकरार, जुर्माने को किया रद्द आजादी के जश्न में खलल डालेगी बारिश! 15 अगस्त पर दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम? दिल्ली में सांसदों में लिए नए फ्लैट्स बनकर तैयार, जानिए क्या है इनकी खासियत? सरकार बनने पर अफसरशाही को पैरों तले कुचला जाएगा… RJD विधायक के बिगड़े बोल संसद से सड़क तक बवाल… बिगड़ी TMC सांसद की तबीयत… हिरासत में राहुल गांधी ने की ऐसे मदद सांसदों को मिले नए फ्लैट्स, नाम- कृष्णा-गोदावरी-कोसी और हुगली, मोदी क्यों बोले- कुछ लोगों को बिहार च... संसद से चुनाव आयोग तक वोटर लिस्ट पर बवाल, राहुल समेत हिरासत में लिए सभी सांसदों कों छोड़ा आवारा कुत्तों से मुक्त हो दिल्ली-NCR… सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- 8 हफ्तों में सभी को डॉग शेल्टर मे... पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग को पुलिस ने किया डिटेन
उत्तरप्रदेश

‘पता पूछा फिर अपनी जिंस का चेन…’ कोचिंग जा रही दो बहनों के साथ बीच सड़क पर अश्लील हरकत, मुस्लिम युवक अरेस्ट

उत्तर प्रदेश के मेरठ में दो नाबालिग बहनों के सामने बीच सड़क पर एक मुस्लिम युवक ने अश्लील हरकत की. दोनों बहनें कोचिंग पढ़ने जा रही थीं, तभी उनके साथ ऐसी घटना हुई. डरी-सहमी लड़कियां वहां से भागकर घर पहुंचीं और परिजन को पूरी घटना बताईं. वहीं, जैसे ही इसकी खबर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को हुई, वे थाने पहुंच गए और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा करने लगे. इसके बाद बच्चियों के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम आजम है.

मामला शनिवार का है. ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. वीडियो में दिखता है कि दो बहनें सड़क पर जा रही हैं. तभी स्कूटी सवार मुस्लिम युवक आज़म आता है और उनसे कुछ पूछता है. लड़कियों ने बताया कि वह एक गली के बारे में पूछ रहा था. इसी बीच, बच्चियों के आगे जा कर अपने जींस की जिप को खोल देता है और अश्लील इशारे करना शुरू कर देता है.

बच्चियों के पिता ने बताया पूरी कहानी

बच्चियों के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी दो बेटियां, जिनकी उम्र 15 साल और 10 साल हैं, कोचिंग के लिए जा रही थीं. रास्ते में स्कूटी पर सवार हो कर युवक आया और बच्चियों से गली के बारे में जानकारी लेने लगा. फिर आगे जा कर अश्लील हरकत करने लगा. बच्चियों के बताने पर परिजन ने सीसीटीवी कैमरा के फुटेज चेक किया तो आरोपी को पहचान हो सकी.

पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग

पिता ने आरोपी आजम के स्कूटी का नंबर पुलिस को बताया. इसके जरिए पुलिस आरोपी तक आसानी से पहुंच गई. इस बीच अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही सदर थाने में पहुंच गए और आरोपी के खिलाफ पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे. सचिन सिरोही ने कहा कि आरोपी ने हिंदू नाबालिग बच्चियों के साथ अश्लील हरकत की है. हमारी हिन्दू लड़कियों को टारगेट किया जा रहा है. ऐसे में पुलिस इन पर सख्त से सख्त कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो सके.

Related Articles

Back to top button