ब्रेकिंग
जम्मू कश्मीर के रामबन में खाई में गिरा सेना का ट्रक, 3 जवान शहीद दीदी ने अपने बॉयफ्रेंड से कराया था दो बहनों का रेप, दादी की डांट से किया लड़की ने सुसाइड, खुलासे से ... छत्तीसगढ़: बीच सड़क पर थमी जिंदगी…स्कूटी स्टार्ट करते समय कारोबारी को आया हार्ट अटैक, मौत पाकिस्तानी मामू की बेटी से शादी पड़ी भारी… CRPF से बर्खास्त मुनीर अहमद ने बताई पूरी कहानी, सामने रखा... सौरभ हत्याकांड: वो प्रेग्नेंट है, बेल दे दीजिए हुजूर…मुस्कान के वकील की दलील पर क्या बोला कोर्ट? फफक... 11 की उम्र में जीजा से शादी, 23 में देवर से कर बैठी प्यार… घर से भागकर हरियाणा के मंदिर में ली पनाह;... MP में कैसे होंगे ट्रांसफर? किस ट्रांसफर के लिए कौन अधिकृत? ट्रांसफर कैंसिल कैसे होंगे? जानिये सबकुछ... कोयले से भरे चलते ट्रक में अचानक लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान डिंडौरी में प्रेमी आसिफ के साथ मिलकर बड़ी बहू ने की चोरी, 17 लाख रुपए के जेवर बरामद महिला सब इंस्पेक्टर भी हुई लव जिहाद की शिकार, अमन नाम बताकर इश्तिहाक ने फंसाया
उत्तरप्रदेश

ये दवा रात को खा लेना…’ पति ने पत्नी को दे दी जहर की पुड़िया, खाते ही महिला की दर्दनाक मौत

यूपी के हमीरपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी को दवा दी थी, लेकिन जब महिला ने दवा खाई तो कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई. ये पूरी घटना हमीरपुर में ललपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव की है. यहां एक महिला शुक्रवार रात को अपने मायके में रुकी थी. महिला ने मायके में दवा खाई, लेकिन दवा खाने के कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई.

पुलिस मामले की जांच कर रही है. 28 वर्षीय युवती की शादी साल 2018 में जलौन जिले में हुई थी. मतृक युवती के पिता ने बताया कि उसके दमाद ने किसी दूसरी महिला के अवैध संबंध रखे थे. इस कारण रोजाना दमाद और उसके घर वाले उनकी बेटी को परेशान किया करते थे. शादी के सात साल में बेटी ज्यादातर मायके में ही रही. उनकीबेटी का पांच साल का बेटा भी है.

इलाज के बहाने पत्नी को बुलाया

वहीं मृतका के बड़े भाई ने बताया कि उनकी बहन के चेहरे पर कुछ समय से दाने आ रहे थे. बहन ने जीजा को फोन करके इसके बारे में बताया. इसके बाद उनकी बहन को जीजा ने शुक्रवार की सुबह इलाज के बहाने बुलाया. वह छोटी बहन के साथ गईं. मृतका के बड़े भाई ने बताया कि जीजा ने छोटी बहन से कहा कि वो थोड़ी देर इंतजार करे. फिर वो बहन को दिखाने ले गया.

पत्नी को दवा खाने के बाद होने लगीं उल्टियां

मृतका के भाई ने बताया कि लौटने पर जीजा ने बहन को पुड़िया दी और कहा कि ये दवा रात को खाना खाने के बाद खा लेना. जीजा के कहे मुताबिक बहन ने दवा खाई, लेकिन दवा खाते ही उसे उल्टियां होने लगीं. इसके बाद वो लोग उसे लेकर छानी सीएचसी गए. जहां डॉक्टरों ने बहन को मृत घोषित कर दिया. मृतका के भाई और पिता ने पति पर आरोप लगया है कि उसने दवा के नाम पर जहर दिया है.

वहीं पोस्टमार्टम के बाद विसरा सुरिक्षत किया गया है. ललपुरा थाने के एसओ योगेश शुक्ला ने इस पूरे मामले में बताया कि क्षेत्र के एक गांव का मामला हमारे संज्ञान में आया है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और माामले की जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button