ब्रेकिंग
जल संकट पर इंजीनियरों पर बिफरे रतलाम महापौर, 'हम झूठे साबित हो रहे, मेरी सुपारी ले ली क्या' पीएम आवास मांगना गरीब को पड़ा भारी, अधिकारी ने ऑफिस में बंधक बनाकर पीटा विदिशा में जिंदा बेटी की उठी अर्थी, आखिर क्यों परिवार ने लाड़ली का किया अंतिम संस्कार गुमनामी से ग्लोबल शोहरत तक, अंग्रेज ने खजुराहो के मंदिरों को अंधेरे से निकाल दुनिया तक पहुंचाया जबलपुर में सड़क हादसों का सबब बनी RTO की कार्रवाई, पुलिस ने बंद कराई चेकिंग मध्य प्रदेश के 20 शहरों में फ्रीजिंग टेंपरेचर! 12 जिलों में रिकॉर्ड तोड़ ठंड का रेड ऑरेंज अलर्ट बोरसी के धुएं से दम घुटने से नानी-नातिन की मौत, मां रेफर धनबाद में बाइक सवार को ट्रैक्टर ने रौंदा, पिता की मौत, बाल बाल बची बेटी जनधन खाते में हजार करोड़ क्रेडिट होने का सच, समझें पूरा मामला पीएलएफआई के इनामी नक्सली आलोक यादव ने किया पुलिस के सामने सरेंडर, 35 से अधिक मामले हैं दर्ज
उत्तरप्रदेश

खिड़की में पर्दे लगाने को लेकर सास-बहू में बवाल, गुस्से में बेटे ने मां का कूच दिया सिर, मौत

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिला मुख्यालय मंझनपुर से सटे सोनारन का पुरवा गांव में शनिवार को रात में ईंट से सिर कूंचकर बेटे ने मां को मार डाला. वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया. पुलिस आरोपी की इलाके में तलाश कर रही है. हत्या का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है.

सोनारन का पुरवा गांव की महरूननिशां (55) के पति सैय्यद की 13 साल पहले मौत हो चुकी है. उसकी पांच बेटियां और दो बेटे हैं. बेटियों की शादी हो चुकी है. तीन साल पहले मेहरुन्निसा ने बड़े बेटे मोहम्मद की शादी बिछौरा गांव में की थी. शादी के बाद मोहम्मद पत्नी के साथ अलग रहने लगा.

छोटे बेटे के साथ रहती थी मां

महरूननिशां छोटे बेटे सोनू के साथ रहती थी. शनिवार की रात 8 बजे करीब मेहरुन्निसा का मोहम्मद की पत्नी से विवाद हो गया. नाराज होकर मेहरुन्निसा बाग में चली गई. इसी दौरान मोहम्मद घर से निकला और गाली-गलौज करते हुए मां के सिर पर तब तक ईंट मारता रहा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई.

घटना के बाद आरोपी भाग गया. सूचना पर सीओ सिटी शिवांक सिंह मय फोर्स गांव पहुंचे. पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इंस्पेक्टर संजय तिवारी का कहना है कि आरोपी फरार है. उसकी तलाश के साथ घटना की जांच की जा रही है.

क्या था विवाद?

बताया जा रहा था कि खिड़की में पर्दा लगाने को लेकर बहू से विवाद होने लगा और मारपीट की नौबत आ गई तो मेहरुन्निसा नाराज होकर घर से बाहर एक बाग में चली गई. मेहरुन्निसा ने अपने पति को बुलाया और पूरी बात बताई. गुस्से में आकर बेटा बाग पहुंचा, जहां पर मां पहले से मौजूद थी. वह मां से झगड़ा करने लगा. गुस्से में आकर पास में पड़ी ईंट उठाई और अपने मां के सिर पर प्रहार करना शुरू कर दिया.

बेटा तब तक मारता रहा, जब तक मां बेहोश नहीं हो गई. मोहल्ले वालों को देख बेटा मौके से फरार हो गया. मोहल्ले के लोगों ने मेहरुन्निसा को आनन फानन मेडिकल कॉलेज ले जाकर भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टर ने मेहरुन्निसा को मृत घोषित कर दिया. छोटे भाई मोनू ने अपने भाई के खिलाफ मंझनपुर पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है. मोके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

Related Articles

Back to top button