देश
कुतुब मीनार से 42 मीटर ऊंचे पुल से गुजरेगी ट्रेन, फर्राटे से पहुंचेंगे दिल्ली से मिजोरम

नार्थ ईस्ट में रेलवे कनेक्टिविटी को नई रफ्तार मिली है. इसके तहत मिजोरम की राजधानी आईजोल तक नया रेलवे ट्रैक बनकर तैयार हो गया है. अगले महीने इस ट्रैक को आधिकारिक तौर पर देश को समर्पित किया जाएगा. TV9 भारतवर्ष से खास बातचीत में रेलवे के प्रवक्ता दिलीप कुमार ने बताया कि आइजोल नार्थ ईस्ट का चौथा ऐसा राज्य होगा जो रेल कनेक्टिविटी से पूरी तरह से जुड़ जाएगा. इसके साथ ही दिल्ली से आईजोल तक सीधे ट्रेन से जाया जा सकता है.
दिलीप कुमार ने बताया कि इस ट्रैक की सबसे बड़ी खासियत यह है कि विपरीत भौगोलिक वातारवण में इसे तैयार किया गया है. इसमें कई जगहों पर पुल और टनल का निर्माण किया गया है.