ब्रेकिंग
आज लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे ₹1 हजार 859 करोड़… CM मोहन यादव देंगे राखी का गिफ्ट भोपाल में क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई: 1 लाख 75 लाख की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार अब MP में बनेंगे वंदे भारत-अमृत भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनों के कोच, जानें कैसे मेक इन MP को साकार कर ... दूसरी औरत के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया पप्पू कनौजिया, चड्डी पहनकर पाइप से भागा, वायरल वीडियो ने खोली ने... घरेलू नौकरानी ने कर दिया बड़ा कांड! उड़ाए 6 लाख के जेवर, बॉयफ्रेंड संग गिरफ्तार खंडवा में दर्दनाक हादसा, पोकलेन की चपेट में आया युवक तीन हिस्सों में मिला शरीर, ग्रामीणों ने किया हं... जन विश्वास बिल 2.0 जल्द…CM मोहन यादव ने निवेश अनुकूल माहौल के लिए PM मोदी को दिया क्रेडिट कुबेरेश्वर धाम में अब तक 7 श्रद्धालुओं की मौत, पंडित प्रदीप मिश्रा की कांवड़ यात्रा में शामिल होने आ... फ्रिज की बदबू से लेकर मसालों की सीलन तक से ऐसे पाएं छुटकारा, ट्राई करें ये हैक्स IPL में 475 रन, 18 विकेट… करोड़ों रुपये की सैलरी का हक किया अदा, DPL में आते ही हुए फ्लॉप
लाइफ स्टाइल

सुबह से लेकर शाम तक होठों से नहीं हटेगी लिपस्टिक, जानें लॉन्ग लास्टिंग बनाने के टिप्स

हर महिला चाहती है कि उसका मेकअप पूरे दिन फ्रेश और आकर्षक बना रहे, खासकर जब बात हो लिपस्टिक की. लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि सुबह लगाई गई लिपस्टिक कुछ ही घंटों में धुंधली पड़ जाती है या खाना-पीना करते समय पूरी तरह से हट जाती है. ऐसे में बार-बार टच-अप करना करना पड़ता है. अगर आप भी चाहती हैं कि आपकी लिपस्टिक सुबह लगाते ही शाम तक बिल्कुल वैसी ही बनी रहे , बिना फेड हुए तो इसके लिए कुछ आसान लेकिन असरदार टिप्स को अपनाना जरूरी है।

लिपस्टिक को लॉन्ग-लास्टिंग बनाने के लिए सिर्फ अच्छी क्वालिटी का प्रोडक्ट ही काफी नहीं होता, बल्कि इसे सही तरीके से लगाना भी बहुत मायने रखता है. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे ऐसे ही कुछ आसान स्टेप्स और ब्यूटी हैक्स, जिनकी मदद से आपकी लिपस्टिक दिनभर टिकेगी और आपके लुक को बनाए रखेगी फ्रेश और आकर्षक.

1. होठों को एक्सफोलिएट करें

लिपस्टिक को स्मूद और लंबे समय तक टिकाने के लिए सबसे पहला स्टेप है डेड स्किन हटाना. एक अच्छे लिप स्क्रब या घर पर शुगर-हनी मिक्सचर से होठों को हल्के हाथों से स्क्रब करें. इससे होंठ मुलायम बनते हैं और लिपस्टिक अच्छे से सेट होती है.

2. मॉइश्चराइज जरूर करें

स्क्रबिंग के बाद होठों पर लिप बाम या वैसलीन लगाना न भूलें. इससे होठों को नमी मिलती है और लिपस्टिक क्रैक नहीं होती. लेकिन लिपस्टिक लगाने से पहले एक्स्ट्रा बाम को टिशू से हल्का सा पोंछ लें.

3. प्राइमर या कंसीलर लगाएं

अगर आप चाहती हैं कि लिपस्टिक ज्यादा समय तक टिके, तो होठों पर थोड़ा सा कंसीलर या लिप प्राइमर लगाएं. ये एक बेस की तरह काम करता है और कलर को लंबे समय तक बनाए रखने में मदद करता है. इसे लिपस्टिक लॉन्ग लास्टिंग बनती है.

5. लिपस्टिक की लेयर लगाएं

लिपस्टिक को एक बार लगाने के बाद टिशू से हल्का ब्लॉट करें और फिर दोबारा लिपस्टिक लगाएं. इस लेयरिंग टेक्निक से लिपस्टिक होठों पर बेहतर तरीके से सेट होती है और जल्दी उतरती भी नहीं है.

6. पाउडर से सेट करें

लिपस्टिक लगाने के बाद, एक पतले टिशू को होठों पर रखें और उसके ऊपर थोड़ा ट्रांसलूसेंट पाउडर ब्रश से लगाएं. ये ट्रिक लिपस्टिक को मैट भी बनाती है और लॉन्ग लास्टिंग भी रगती है.

Related Articles

Back to top button