ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
मध्यप्रदेश

जबलपुर में भीषण सड़क हादसा…ट्रक में जा घुसी बाइक, घटना में मामा-भांजे समेत तीन की मौत

मध्य प्रदेश के जबलपुर के सिहोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मनसकरा के पास रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही बाइक पर सवार मामा भांजे समेत तीन युवकों की मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब हाईवे पर तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए. इससे पीछे चल रही बाइक ट्रक से टकरा गई, जिसमें मामा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं भांजे और एक अन्य युवक ने मेडिकल अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया.

जानकारी के मुताबिक कटनी जिले के मुड़वारा के रहने वाले 22 वर्षीय सत्यम पटेल अपने दोस्त 20 वर्षीय शालू उर्फ सचिन पटेल और 13 वर्षीय भांजे सनी पटेल के साथ बाइक से हरदुआ कला स्थित बहन के घर जा रहे थे. जब वो मनसकरा चौराहे के पास नेशनल हाईवे पर पहुंचे. तभी ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए. ट्रक की रफ्तार तेज होने की वजह से पीछे चल रही सत्यम की बाइक अनियंत्रित हो गई और ट्रक से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि सत्यम के सिर में गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

ट्रक चालक गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार

हादसे के समय बाइक पर पीछे बैठे शालू और सनी पटेल भी उछलकर सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि दोनों को तुरंत इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज, अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन इससे पहले ही दोनों ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है.

जबलपुर पुलिस ने नई पहल शुरू की

जनवरी से लेकर अब तक सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में तो कमी आई है, लेकिन मौतों का आंकड़ा बढ़ा है. इस पर नियंत्रण पाने के लिए जबलपुर पुलिस ने नई पहल शुरू की है. एडिशनल एसपी यातायात सोनाली दुबे ने बताया कि अब पुलिस सरकारी कार्यालयों में जाकर लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करेगी. साथ ही बिना हेलमेट कार्यालय आने वालों पर चालान की कार्रवाई भी की जाएगी. इसके अलावा पुलिस कोचिंग सेंटर, स्कूल और कॉलेजों में जाकर भी युवाओं को ट्रैफिक नियमों के पालन और हेलमेट की अनिवार्यता के लिए जागरूक करेगी. अधिकारियों का मानना है कि सड़क सुरक्षा केवल पुलिस की नहीं, बल्कि समाज के हर नागरिक की जिम्मेदारी है.

Related Articles

Back to top button