ब्रेकिंग
खाने की शौकीन तृप्ति डिमरी ऐसे रखती हैं खुद को फिट, बताया वर्कआउट रूटीन बेडरूम में बॉयफ्रेंड के साथ रोमांस कर रही थी पत्नी, पति ने उसी से करवा दी शादी… फिर विदा भी किया झांसी में जेल के अंदर दिखे राखी के रंग… बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांंधा प्यार भारत-पाकिस्तान सीमा पर रक्षाबंधन का जश्न, स्कूली बच्चों ने SSP और जवानों को बांधी राखी ‘रात बिताने के लिए लड़की दो…’, होटल मालिक से की ऐसी डिमांड, मना किया तो युवक ने कर डाला कांड देशभर में रक्षा बंधन की धूम, PM मोदी ने स्कूली छात्राओं से बंधवाई राखी चांडिल में रेल हादसा, दो मालगाड़ियां आपस में टकराईं, कई डिब्बे पटरी से उतरे… सभी ट्रेंनें रद्द दिल्ली-NCR वाले आज इन इलाकों में गाड़ी से न जाएं, जाम पर पुलिस ने किया अलर्ट रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, आने-जाने का टिकट एक साथ लेने पर मिलेगी 20 परसेंट की छूट दिल्ली: झमाझम बारिश से कई इलाकों में जलभराव, गाड़ियों की रफ्तार भी थमी
खेल

घूंसे ही घूंसे मारे, लात से किया प्रहार… हार्दिक पंड्या की पूर्व पत्नी नताशा तो फाइटर बन गईं

हार्दिक पंड्या तो इधर IPL 2025 में मुंबई इंडियंस को एलिमिनेटर जिताने का प्लान बना रहे हैं. मगर उधर उनकी पूर्व पत्नी नताशा क्यों फाइटर बनीं हैं? दरअसल, नताशा स्टांकोविक का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो जमकर घूंसे बरसा रही हैं. इतना ही नहीं वो घूंसों के साथ लात भी चलाती दिख रही हैं, जैसे कोई किक बॉक्सर हों. हार्दिक पंड्या की पूर्व पत्नी आखिर लात-घूंसे बरसाती क्यों दिखी?

हार्दिक पंड्या की पूर्व पत्नी नताशा

हार्दिक पंड्या से हुए तलाक के बाद नताशा अलग से मुंबई में रह रही हैं. उनका और हार्दिक पंड्या का एक बेटा भी है अगस्त्या, जो कभी नताशा के साथ तो कभी अपने पापा के साथ रहता है. हार्दिक पंड्या ज्यादातर क्रिकेट में व्यस्त रहते हैं . वहीं उनकी पूर्व पत्नी नताशा सोशल मीडिया पर उतनी ही बिजी रहती हैं. हर रोज उनके कोई ना कोई अपडेट सोशल मीडिया पर खासकर इंस्टाग्राम पर देखने को मिल ही जाती है.

नताशा ने खुद ही शेयर किया वीडियो

नताशा का लात-घूंसे चलाते जो वीडियो सामने आया है, वो भी उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. उन्होंने वीडियो को इंस्टा स्टोरी में पोस्ट किया है. अब कोई खुद से तो अपनी फाइटिंग की ऐसी वैसी तस्वीरें शेयर करेगा नहीं. तो फिर उस वीडियो का सच क्या है, जो नताशा ने खुद से पोस्ट की है.

वीडियो में किक बॉक्सिंग के गुर सीखती दिखीं नताशा

नताशा ने जो वीडियो शेयर किया है और जिसमें वो लात-घूंसे चलाती दिख रही हैं, वो दरअसल किक बॉक्सिंग का लगता हैं. इस वीडियो में वो अपने कोच के साथ प्रैक्टिस कर रही हैं. नताशा अटैक कर रही हैं और उनके कोच उन्हें डिफेंड कर रहे हैं.

किक बॉक्सिंग करने का मकसद क्या है?

अब सवाल है कि नताशा के किक बॉक्सिंग सीखने का मकसद क्या है? तो इसके पीछे की कोई ठोस वजह पता नहीं चली है. क्या नताशा बस शौकिया तौर पर किक बॉक्सिंग कर रही हैं ताकि वो फिट रहें या फिर उनके इरादे कुछ और हैं.? वैसे किक बॉक्सिंग में नताशा की मेहनत और लगन साफ-साफ दिख रही हैं.

Related Articles

Back to top button