ब्रेकिंग
धनतेरस पर रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी: देशभर में हुआ 1 लाख करोड़ का कारोबार, 60 हजार करोड़ का सोना-चांदी खर... फांसी vs इंजेक्शन: मौत की सज़ा का कौन सा तरीका बेहतर? पवन जल्लाद ने बताया- 'निर्भया के दोषियों को लट... करोड़ों का घोटाला! भू-माफिया ने फर्जी दस्तावेज से हड़पी कडाणा विभाग की जमीन, सरकारी संपत्ति को बताया... शिंदे गुट का सीधा वार: श्रीकांत बोले- 'UBT और MNS सिर्फ बयानबाजी करते हैं, मराठियों के नाम पर सिर्फ ... कोलकाता में ED का बड़ा एक्शन: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़े नेटवर्क का खुलासा, मुख्य आरोपी इंदुभ... दिवाली पर खपाने की तैयारी! फरीदाबाद में 222 पेटी अवैध शराब जब्त, गोदाम में टाइल्स के नीचे छिपा रखा थ... धनतेरस पर CM मोहन यादव का तोहफा: किसानों को 'सोलर पंप' की खरीद पर मिली बंपर सब्सिडी, खेती होगी आसान बांके बिहारी का 'खजाना' खुलेगा! धनतेरस पर 54 साल बाद तहखाने का द्वार खुला, गोस्वामी समाज के हंगामे स... बिहार चुनाव का रण! पहले चरण में रिकॉर्डतोड़ ढाई हजार नामांकन, आखिरी 48 घंटों में उम्मीदवारों की लगी ... संसद के करीब बड़ा हादसा! सांसद फ्लैट में लगी भीषण आग, धुआं देख मची अफरा-तफरी, 6 दमकल गाड़ियां मौके प...
उत्तरप्रदेश

लखनऊ में तेज रफ्तार कार ने लोगों को रौंदा, 1 की मौत, महिला और बच्चा की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने 3 लोगों को रौंद दिया. बेकाबू कार कैफे के काउंटर को टक्कर मारते हुए बिजली के पोल से टकराकर रुकी. कार एक महिला चला रही थी. घायलों को इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहां इलाज के दौरान एक KGMU के संविदा कर्मी की मौत हो गई. बच्चे और महिला की स्थिति गंभीर बनी है.

घटना में बाइक, साइकिल, स्कूटी, कैफे का काउंटर और इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान का सामान क्षतिग्रस्त हो गया. घटना मंगलवार को शिया पीजी कॉलेज के सामने हुई. पुलिस ने कार चला रही महिला को हिरासत में ले लिया. कार पंकज कुमार गुप्ता के नाम पर रजिस्टर्ड है. पूरा मामला मदेयगंज इलाके का है.

KGMU के संविदा कर्मी की मौत

घटना में घायल रवींद्र पांडेय (45) की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. वह लखनऊ के खदरा में ज्वाला देवी मंदिर के पास रहते थे. रविंद्र KGMU में संविदाकर्मी थे, उनके भाई सुनील पांडेय ने बताया कि रविंद्र निजी काम से घर से बाजार गए थे. साइकिल से घर लौटते समय कार ने उन्हें रौंद दिया. परिवार में रविंद्र की पत्नी सरोज, बेटा कृष्णा और बेटी अन्या पांडेय है.

सड़क के किनारे खड़ा था बच्चा

हादसे में घायल 10 साल के बच्चे की पहचान बांसमंडी भानूटोला, सीतापुर रोड लखनऊ निवासी दक्ष सोनकर के रूप में हुई है. उसके चेहरे, सिर और अन्य जगहों पर चोट आई है. फिलहाल बच्चे की स्थिति गंभीर बनी है. वह किसी काम से शिया पीजी कॉलेज के पास आया था और हादसे का शिकार हो गया. वहीं, अज्ञात महिला का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वह क्षेत्र में भीख मांगकर जीवनयापन करती थी.

रियल एस्टेट का काम करती है कार चला रही महिला

कार चला रही महिला का नाम तनु गुप्ता (35) है. वह लखनऊ के सआदतगंज इलाके की रहने वाली है, जो कि रियल स्टेट का काम करती है. वह डालीगंज क्रॉसिंग की ओर से आ रही थी. घटनास्थल काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है. हादसे के समय वहां काफी भीड़ थी.

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया- अलीगंज की ओर से बेकाबू कार आई और लोगों को रौंदती चली गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते महिला, बच्चे समेत 3 लोगों को रौंद कर फ्रेंड्स कैफे के काउंटर और इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान के सामान को टक्कर मारते हुए बिजली के खंभे से टकरा गई.

टक्कर होने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. थोड़ी ही देर में काफी लोग इकट्ठे हो गए. लोगों ने महिला कार चालक को घेर लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

3-4 मिनट में हुआ पूरा हादसा

प्रत्यक्षदर्शी मुजाहिद ने बताया- मैं साइकिल से क्रॉसिंग की ओर जा रहा था. तभी मैंने दूसरी पटरी पर देखा कि एक कार बहुत तेज स्पीड से जा रही है. जब मैं शिया पीजी कॉलेज के गेट के पास पहुंचा, तो तेज आवाज सुनाई दी. साइकिल रोककर देखा, तो वही कार कई लोगों को रौंद चुकी थी. भागकर मौके पर पहुंचा. घायल को ई-रिक्शा पर रखा, लेकिन देखने से लगा कि उसकी मौत हो गई है. यह सब कुछ 3-4 मिनट के अंदर हो गया.

Related Articles

Back to top button