ब्रेकिंग
ग्वालियर: वायरल डॉग टॉमी के आधार कार्ड की सच्चाई आई सामने, कलेक्टर ने खुद दिए थे जांच के आदेश शहडोल में कार तथा ऑटो रिक्शा में आमने-सामने टक्कर, एक बच्चे की मौत और तीन घायल भोपाल के एम्स, हमीदिया और जेपी की ओपीडी में दो दिन में पहुंचे 20 हजार मरीज शहडोल के एकलव्य आवासीय विद्यालय हर्री के बच्चे अच्छा खाना न मिलने को लेकर विरोध में सड़क पर उतरे देवास में आष्टा-कन्नौद रोड पर 400 फीट गहरी खाई में गिरा मिनी ट्रक, दो लोग गंभीर घायल मध्य प्रदेश के डिंडौरी में तीन गाड़‍ियों की टक्कर, तूफान वाहन में सवार 9 लोग घायल औद्योगिक और ऊर्जा क्रांति का आधार बनेगी नई हाइड्रोजन निर्माण इकाई : मुख्यमंत्री डॉ. यादव मालिक ने डॉगी का बनाया आधार कार्ड, तस्वीरें सोशल मीडियो पर वायरल, यूजर बोले- टॉमी भैया तो… सड़क पर खड़ी थी खून से सनी लावारिस स्कूटी, अंधेरे में धब्बों का पीछा करते हुए तालाब तक पहुंचे लोग, म... मुरादाबाद: बार में अचानक चलने लगे लात-घूंसे, हुई फायरिंग… स्टाफ और लोगों में खूब हुई मारपीट
उत्तरप्रदेश

अरे ये क्या… गर्लफ्रेंड संग कमरे में था पति, तभी पहुंच गई पत्नी; उतार दिया अय्याशी का भूत

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक पति की बेवफाई का मामला गुरुवार को उस समय सनसनी में बदल गया. जब एक महिला ने अपने ही पति को उसकी कथित प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों पकड़ लिया. यह पूरा मामला नौचंदी थाना क्षेत्र की फूलबाग कॉलोनी का है, जहां दोपहर बाद अचानक हंगामे और मारपीट शुरू हो गई. युवक की पत्नी अपने जीजा के साथ दोनों का पीछा करते हुए पहुंची थी. पुलिस ने आरोपी पति को पूछताछ के बाद छोड़ दिया.

पीड़ित महिला अपने जीजा के साथ पति का पीछा करते हुए उस मकान तक पहुंची, जहां उसका पति कथित रूप से अपनी प्रेमिका के साथ था. महिला ने जबरन दरवाजा खुलवाया और जो दृश्य उसने देखा, उससे वह आपा खो बैठी. अंदर उसका पति शहजाद एक युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में मौजूद था. बताया जा रहा है कि शहजाद मुस्लिम है, जबकि उसकी प्रेमिका हिंदू समुदाय से ताल्लुक रखती है.

महिला ने जमकर किया हंगामा

महिला ने मौके पर ही अपने पति और उसकी प्रेमिका को मारना शुरू कर दिया. देखते ही देखते कॉलोनी के लोग मौके पर जुट गए और घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई. इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो किसी ने बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला को पति और युवती से झगड़ते तथा मारपीट करते हुए साफ देखा जा सकता है.

घटना की सूचना मिलने पर नौचंदी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पति शहजाद को थाने ले गई. हालांकि पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया. पत्नी ने पति पर गंभीर आरोप लगाए और बताया कि उनकी शादी को आठ साल हो चुके हैं और उनके दो बच्चे भी हैं. महिला का आरोप है कि शहजाद लंबे समय से अलग-अलग महिलाओं से संबंध रखता आ रहा है और उसकी वजह से उसका वैवाहिक जीवन पूरी तरह बर्बाद हो चुका है.

प्रेमिका ने युवक का किया बचाव

महिला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मेरी शादी को 8 साल हो गए हैं, मेरे दो बच्चे हैं. लेकिन इस आदमी ने मेरी जिंदगी नर्क बना दी. कभी किसी के साथ, कभी किसी और के साथ. अब तो हद हो गई, आज रंगे हाथों पकड़ लिया इसे. वहीं, मौके पर पकड़ी गई युवती ने पुलिस और मीडिया के सामने साफ कहा कि वह शहजाद के साथ अपनी मर्जी से थी. उसने किसी भी तरह की जबरदस्ती या बहलावे से इनकार किया. युवती ने कहा कि मैं खुद अपनी मर्जी से यहां आई थी. हमें एक-दूसरे से लगाव है. कोई जबरदस्ती नहीं हुई है.पुलिस ने फिलहाल किसी भी पक्ष से कोई लिखित शिकायत न मिलने की बात कही है.

पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली

सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने कहा कि हमें सूचना मिली थी की पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा है. मौके पर थाना पुलिस को भेजा गया था जहां जाकर पता चला कि पति-पत्नी का झगड़ा किसी अन्य महिला को लेकर चल रहा है जो वहां पर मौजूद थी. उस युवती से भी पूछताछ की गई तो युवती ने बताया कि वह अपनी मर्जी से यहां पर पहुंची थी. फिलहाल किसी भी पक्ष की तरफ से कोई भी तहरीर प्राप्त नहीं की गई है. यदि कोई शिकायती पत्र मिलता है तो विधिक कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button