ब्रेकिंग
यूपी में बिजली के निजीकरण पर बढ़ता जा रहा विवाद, जेल भरो आंदोलन की चेतावनी, विरोध में किसानों से लेक... उपचुनाव रिजल्ट : 5 विधानसभा सीटों पर मतों की गिनती जारी, लुधियाना वेस्ट में AAP की लीड बरकरार; विसाव... गेस्ट हाउस से लेकर गेम पार्लर तक… दिल्ली में अब आसान होगा बिजनेस करना, लिया गया ये बड़ा फैसला मौत के साए से लौटे… ईरान से भारतीयों का लौटना जारी, वापसी पर बयां कर रहे दर्द यूपी में शिक्षकों के 50 हजार से अधिक पदों पर होंगी भर्तियां, तैयार हो रहा है ड्राफ्ट, जानें नोटिफिके... बस 4 दिन और… दिल्ली में आने वाला है मानसून, UP-महाराष्ट्र सहित 15 राज्यों में झमाझम बारिश, पहाड़ों क... पासवर्ड हुआ चोरी तो Google का ये टूल करेगा अलर्ट, 90% लोगों को नहीं मालूम है ये फीचर बारिश में भी त्वचा रहेगी हेल्दी और फ्रेश, रोजाना ये 5 काम जरूर करें ईरान-इजराइल वॉर से महंगे हो जाएंगे गैस सिलेंडर! आपकी जेब पर पड़ेगा असर टीम इंडिया को हुआ 190 रन का नुकसान, लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ ना करते ये गलती, ना होता ऐसा
विदेश

हर साल पाकिस्तान बना रहा इतने परमाणु हथियार, जापान से आई दुनिया को डराने वाली रिपोर्ट

पाकिस्तान हर साल करीब 4 परमाणु हथियार तैयार कर रहा है. यह खुलासा जापान की नागासाकी यूनिवर्सिटी एटोमिक सेंटर ने किया है. पाकिस्तान के पास 2025 में 170 परमाणु हथियार हो गए हैं. हालांकि, यह भारत से काफी कम है. भारत के पास 180 परमाणु हथियार है.

नागासाकी यूनिवर्सिटी का कहना है कि दुनिया के देशों में परमाणु हथियार बनाने की होड़ मची है. 2018 से 2025 तक सबसे ज्यादा चीन ने परमाणु हथियार तैयार किया है. चीन ने इस दौरान करीब 362 परमाणु हथियार बनाए हैं.

2018 में पाक के पास था 140 हथियार

नागासाकी यूनुवर्सिटी ने साल 2018 में जो रिपोर्ट जारी की थी. उस वक्त पाकिस्तान के पास कुल 140 परमाणु हथियार थे. पाकिस्तान ने इसके बाद गुपचुप तरीके से 30 परमाणु हथियार तैयार कर लिए. हालांकि, पाकिस्तान ने इसे आधिकारिक तौर पर कबूल नहीं किया है.

रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में रूस के पास सबसे ज्यादा 4310 परमाणु हथियार हैं. इसके बाद अमेरिका के पास 3700, चीन के पास 600, भारत के पास 180, पाकिस्तान के पास 170, इजराइल के पास 90 और उत्तर कोरिया के पास 50 परमाणु हथियार हैं.

1978 में पाक ने शुरू की थी कवायद

पाकिस्तान ने 1978 में न्यूक्लियर संवर्धन की कवायद शुरू की थी. 1998 में पहली बार पाकिस्तान ने परमाणु हथियार बनाने का ऐलान किया था. पाकिस्तान ने बलूचिस्तान के गुफाओं में परमाणु हथियारों की टेस्टिंग की थी.

पाकिस्तान पर उत्तर कोरिया, ईरान और लीबिया जैसे देशों को भी परमाणु हथियार बनाने का फॉर्मूला बताने का गंभीर आरोप लगा था. हालांकि, पाकिस्तान ने खुले तौर पर इसको लेकर कुछ नहीं कहा.

दुनिया को डरने की जरूरत क्यों है?

पाकिस्तान के पास कोई भी परमाणु नीति नहीं है. इतना ही नहीं, पाकिस्तान पहला परमाणु संपन्न देश है, जहां पर परमाणु हथियारों को सीधे तौर पर सेना और उससे जुड़े अफसर ही कंट्रोल करते हैं. पाकिस्तान में आर्मी चीफ के पास ही परमाणु कंट्रोल की चाबी है.

भारत से हालिया तनाव में पाकिस्तान की तरफ से परमाणु अटैक को लेकर खुलकर धमकी दी गई थी. इसके बाद भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु संस्था से इसे कंट्रोल करने के लिए कहा था. राजनाथ का कहना था कि पाकिस्तान के हाथों में परमाणु हथियार सुरक्षित नही है. हम चाहते हैं कि इसे IAEA अपने नियंत्रण में ले.

पाकिस्तान का भारत के साथ-साथ अफगानिस्तान के साथ भी टशन चलता रहता है. यह दोनों ही मुल्क एशिया में स्थित है.

इस दौरान भारत ने कितने हथियार बनाए?

नागासाकी यूनिवर्सिटी के मुताबिक साल 2018 के मई तक भारत के पास 130 परमाणु हथियार होने के अनुमान थे. अब यह बढ़कर 180 के पास पहुंच गया है. भारत के पास पाकिस्तान से 10 ज्यादा परमाणु हथियार है.

हालांकि, जब परमाणु हथियारों का परीक्षण किया गया था, तब भारत ने 5 और पाकिस्तान ने 6 हथियारों का परीक्षण किया था. वहीं रूस और अमेरिका के परमाणु हथियारों की संख्या में कमी आई है.

फ्रांस और ब्रिटेन के हथियार जस के तस बने हुए हैं. इजराइल और उत्तर कोरिया के हथियारों में भी कोई फर्क नहीं आया है.

Related Articles

Back to top button