ब्रेकिंग
यूपी में बिजली के निजीकरण पर बढ़ता जा रहा विवाद, जेल भरो आंदोलन की चेतावनी, विरोध में किसानों से लेक... उपचुनाव रिजल्ट : 5 विधानसभा सीटों पर मतों की गिनती जारी, लुधियाना वेस्ट में AAP की लीड बरकरार; विसाव... गेस्ट हाउस से लेकर गेम पार्लर तक… दिल्ली में अब आसान होगा बिजनेस करना, लिया गया ये बड़ा फैसला मौत के साए से लौटे… ईरान से भारतीयों का लौटना जारी, वापसी पर बयां कर रहे दर्द यूपी में शिक्षकों के 50 हजार से अधिक पदों पर होंगी भर्तियां, तैयार हो रहा है ड्राफ्ट, जानें नोटिफिके... बस 4 दिन और… दिल्ली में आने वाला है मानसून, UP-महाराष्ट्र सहित 15 राज्यों में झमाझम बारिश, पहाड़ों क... पासवर्ड हुआ चोरी तो Google का ये टूल करेगा अलर्ट, 90% लोगों को नहीं मालूम है ये फीचर बारिश में भी त्वचा रहेगी हेल्दी और फ्रेश, रोजाना ये 5 काम जरूर करें ईरान-इजराइल वॉर से महंगे हो जाएंगे गैस सिलेंडर! आपकी जेब पर पड़ेगा असर टीम इंडिया को हुआ 190 रन का नुकसान, लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ ना करते ये गलती, ना होता ऐसा
लाइफ स्टाइल

रात में सोने से पहले नहाने से क्या होता है, जानें इसके फायदे

कई लोगों को रात में सोने से पहले नहाना पसंद होता है. कुछ लोग दिन में तो नहाते ही हैं बल्कि गर्मियों में उन्हें रात में भी नहाना अच्छा लगता है. हो सकता है कि सर्दियों के मौसम में वो ऐसा न करें पर गर्मियों में वो गर्मी से बचने के लिए ऐसा जरूर करते हैं. हमने इस बारे में कानपुर के लोहिया आरोग्य अस्पताल के डॉ. शैलेंद्र मिश्रा से बात की तो उन्होंने बताया कि रात को सोने से पहले नहाने के कई फायदे हैं. इससे स्ट्रेस दूर होता है और आपके पूरे दिन की थकान भी दूर होती है.

गर्मी के मौसम में शावर लेते वक्त आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि पानी ज्यादा गर्म नहीं होना चाहिए. क्योंकि इससे फिर आपके बॉडी का टेंपरेचर बढ़ सकता है जिसकी वजह से आपको और भी ज्यादा गर्मी लग सकती है. इसलिए कोशिश करें कि आप ठंडे या गुनगुने पानी से ही गर्मी के मौसम में शॉवर लें.

थकान होती है दूर

गर्मी के मौसम में रात में 1 से 2 घंटे सोने के पहले नहाने से आपकी दिनभर की थकान कम होती है. बॉडी रिलेक्स मोड में चली जाती है. रात में शावर लेने से दिनभर शरीर पर लगने वाले जर्म्स और इंफेक्शन दूर होते हैं. जिससे बीमारियों का खतरा भी कम हो जाता है.

नींद अच्छी आती है

आजकल की बिजी लाइफस्टाइल में लोगों की नींद पूरी नहीं हो पाती है. कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें रात में सही से नींद नहीं आती है. ऐसे में उन्हें कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होने लगती है. हेल्थलाइन के मुताबिक रात को सोने से पहले शावर ले सकते हैं जिससे आपको अच्छी नींद आएगी. ये आपकी फिजिकल और मेंटल हेल्थ के लिए परफेक्ट है.

मूड बढ़िया रहता है

रात में सोने से पहले नहाने के कई फायदे हैं. उनमें से एक है कि रात में शावर लेने से आपका मूड अच्छा रहता है. दिनभर के काम और टेंशन के बाद अगर आप रात में सोने के कुछ घंटों पहले नहाते हैं तो इससे आपको चिढ़चिढ़ेपन जैसी समस्या कम होती है.

स्किन के लिए फायदेमंद होता है

दिनभर त्वचा पर पसीने और गंदगी की वजह से चेहरे पर पिंपल्स और एक्ने की समस्या हो जाती है. ऐसे में रात को शावर लेने से आपकी स्किन क्लीन और क्लियर हो जाती है. ऐसा करने से आपको स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा मिल जाता है और स्किन हेल्दी और ग्लोइंग हो जाती है.

Related Articles

Back to top button